नरगिस से लेकर अनुष्का शेट्टी तक, ये अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं उम्र में अपने से बड़े अभिनेता की मां का रोल
शेफाली शाह - 2005 में रिलीज़ हुई वक्त - रेस अगेंस्ट टाइम फिल्म में शेफाली शाह ने अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेफाली उस वक्त केवल 33 साल की थीं जबकि अक्षय कुमार 38 साल के.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरीमा लागू - रीमा लागू ने भी कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया और हर फिल्म में उन्हें सराहा गया. वहीं वास्तव में भी वो संजय दत्त की मां के रोल में थीं. लेकिन दोनों की उम्र में केवल 1 साल का ही अंतर था.
नरगिस - साल 1957 में एक फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था मदर इंडिया. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में अभिनेत्री नरगिस ने राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त की मां का रोल निभाया था. जबकि असल ज़िंदगी में वो सुनील दत्त की पत्नी थीं. और तीनों की उम्र में भी कोई फर्क नहीं था.
अनुष्का शेट्टी - बाहुबली फिल्म की देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी ने भी इस फिल्म में प्रभास की मां का किरदार निभाया है. 2017 में रिलीज़ इस फिल्म में अनुष्का 36 साल की थीं जबकि प्रभास 38 साल के. लेकिन फिर भी उनकी सधी हुई अदाकारी ने उम्र के फासले को दरकिनार कर दिया.
सोनाली कुलकर्णी - सलमान खान की सुपरहिट फिल्म भारत में सोनाली कुलकर्णी उनकी मां के रोल में नज़र आई थी. उस वक्त वो केवल 44 साल की थीं जबकि सलमान 53 साल के. वहीं सलमान के अपोज़िट हीरोईन कैटरीना कैफ महज़ 35 साल की थीं.
शीबा चड्ढा - शाहरुख खान की 2018 में रिलीज़ हुई ज़ीरो में शीबा चड्ढा ने शाहरुख की मां का रोल निभाया था. वो उस वक्त 46 साल की थीं तो वहीं शाहरुख 53 साल के.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -