Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nasir Khan से लेकर Adnan Sami तक, ये सभी बॉलीवुड सेलेब्स दिलीप कुमार के थे रिश्तेदार
'संगीत के सुल्तान' के रूप में जाने जाने वाले अदनान सामी भी दिलीप कुमार से संबंध रखते हैं. गायक-संगीतकार के पिता अरशद सामी खान महान अभिनेता के पहले चचेरे भाई थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेगम पारा जिन्होंने 50 के दशक के दौरान खुद को ग्लैमर गर्ल के रूप में स्थापित किया था. दिलीप साहब के भाई नासिर की दूसरी पत्नी थीं. उनकी पहली फिल्म चांद, जो 1944 में रिलीज़ हुई थी, ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि बेगम पारा रातों-रात स्टार बन गईं थी.
नासिर खान और बेगम पारा के बेटे अयूब खान ने भी फिल्मों और टीवी में अपना नाम बनाकर पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ाया है. अभिनेता के नाम कई फिल्में हैं और वो टेलीविजन पर भी काफी जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने शो 'उतरन' में जोगी ठाकुर के रूप में अपनी पारी के लिए बहुत सारी प्रशंसा और पुरस्कार जीते और इसके बाद 'एक हसीना थी' में राजनाथ गोयनका के समान ही सफल अभिनय किया.
दोनों के बीच 22 साल की उम्र के अंतर के बावजूद, सायरा बानो और दिलीप साहब ने 1966 में शादी की और तब से साथ थे. सायरा को तब इंडस्ट्री में आए सिर्फ पांच साल हुए थे. उसके बाद भी उन्होंने दो दशक तक फिल्मों में काम करना जारी रखा.
दिलीप साहब के छोटे भाई नासिर खान ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए 1945 की फिल्म 'मजदूर' से अपनी शुरुआत की. हालांकि 1947 में बंटवारे के वक्त वो पाकिस्तान शिफ्ट हो गए और वहां फिल्मों में काम करने लगे. दो फ्लॉप फिल्मों के बाद, उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और कई फिल्मों में काम किया. दिलीप और नासिर ने एक साथ 1961 की डकैत ड्रामा, 'गंगा जमना' फिल्म में भी अभिनय किया. नासिर ने फिल्म 'यादों की बारात' में भी कैमियो किया था और उनका 50 साल की उम्र में निधन हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -