Bigg Boss से चमकी थी Nora Fatehi की किस्मत, इन बॉलीवुड स्टार्स की भी रियलटी शो ने बदल दी दुनिया
इन दिनों टेलीविजन पर रियलटी शोज की भरमार है. लोग इन रियलटी शोज में हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाते हैं और सक्सेसफुल होने का ख्वाब देखते हैं. इन रियलटी शोज में हिस्सा लेकर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स की किस्मत भी बदली है और उनके लिए इनमें पार्टिसिपेट करना फायदे का सौदा साबित हुआ है. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स पर जो रियलटी शो के जरिए सक्सेसफुल हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा फतेही: डांसर से एक्ट्रेस बनीं नोरा फतेही कनाडा से इंडिया आईं. उन्होंने सफलता के लिए कड़ा संघर्ष किया.. 2015 में वह बिग बॉस 9 में दिखीं जहां उन्हें नोटिस किया गया और उन्हें काम मिलना शुरू हो गया. नोरा कई आइटम नंबर्स के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. हाल ही में आई फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया में उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हुई है.
आयुष्मान खुराना: बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक आयुष्मान खुराना सबसे पहले एमटीवी रोडीज में दिखाई दिए थे जहां विनर बनने के बाद उनकी किस्मत चमकी और बॉलीवुड के लिए उनके रास्ते खुल गए. आयुष्मान ने विकी डोनर से फिल्मों में एंट्री की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
प्राची देसाई: प्राची देसाई ने एकता कपूर के टीवी सीरियल कसम से के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें डांस रियलटी शो झलक दिखला जा के जरिए पॉपुलैरिटी मिली.इसके बाद प्राची को रॉक ऑन के जरिए बॉलीवुड ब्रेक मिला और वह कई फिल्मों में दिखाई दीं.
रणविजय सिंघा: रणविजय की किस्मत भी एमटीवी रोडीज के जरिए बदली. वो इसके विनर बने और इसके बाद कई रियलटी शोज में दिखाई दिए. रणविजय कई रियलटी शोज में जज की भूमिका निभा चुके हैं. उन्हें 2009 में आई फिल्म टॉस: ए फ्लिप ऑफ़ डेस्टिनी में भी देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -