तमन्ना में परेश रावल से लेकर लक्ष्मी में अक्षय कुमार तक, ये अभिनेता निभा चुके हैं ट्रांसजेंडर का किरदार
प्रशांत नारायणन - भले ही आप नाम से ना पहचान पाए हों लेकिन फिल्म का नाम लेंगे तो आप इन्हें ज़रुर पहचान लेंगे. इमरान हाशमी की मर्डर 2 में प्रशांत नारायणन ने एक साइको ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था. फिल्म में इनका रोल इमरान हाशमी से भी ज्यादा दमदार था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरेश रावल - साल 1998 में तमन्ना फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमें पूजा भट्ट लीड रोल में थीं. फिल्म में परेश रावल ने एक किन्नर का रोल निभाया था जिन्हें एक बच्ची कचरे के डिब्बे में मिलती है और उस बच्ची का नाम परेश रावल तमन्ना रखते हैं. परेश रावल के इस किरदार की तारीफ आज भी की जाती है.
आशुतोष राणा - अक्षय कुमार की संघर्ष फिल्म में निभाए इनके रोल को कौन भूल सकता है. आज भी आशुतोष राणा को इस रोल के लिए जाना जाता है. इसमें वो लज्जा शंकर पांडे नाम के ट्रांसजेंडर के रोल में थे. और ये रोल इतना दमदार था कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
जॉनी लीवर - हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर कई फिल्मों में किन्नर का किरदार निभा चुके हैं. और अपनी अदाकारी से वो लोगों को हंसाने में भी कामयाब रहे हैं.
महेश मांजरेकर - जी हां...महेश मांजरेकर भी ट्रांसजेंडर का रोल कर चुके हैं. फिल्म रज्जो में वो बेगम नाम के किन्नर के किरदार में थे.
रवि किशन - वहीं रज्जो फिल्म में सिर्फ महेश मांजरेकर ही नहीं बल्कि रवि किशन ने भी किन्नर का रोल निभाया था. उनके अभिनय को भी इस फिल्म में खूब सराहा गया था.
सदाशिव अमरापुरकर - 1991 में रिलीज़ हुई सड़क फिल्म में सदाशिव एक किन्नर के रोल में ही थे. जिनका फिल्म में काफी नेगेटिव रोल था. लेकिन हर फिल्म में दमदार छाप छोड़ने वाले सदाशिव ने इस फिल्म में भी किरदार को बखूबी निभाया इसीलिए उन्हें उस साल बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था.
अक्षय कुमार - वहीं अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी लक्ष्मी फिल्म में ट्रांसजेंडर के रोल में हैं. उनकी काफी तारीफ हो रही है. जिस एनर्जी की उनसे उम्मीद की जा रही थी वहीं जोश इस फिल्म में उन्होंने दिखाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -