Akshay Kumar से लेकर Amitabh Bachchan तक, खुद के प्राइवेट जेट में शान से सवारी करते हैं बॉलीवुड के सितारे
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स ना सिर्फ फिल्मों बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास शानदार घरों से लेकर प्राइवेट जेट्स तक है. जी हां, प्राइवेट जेट, जिसकी आम आदमी सिर्फ कल्पना ही कर सकता है उसमें हमारे स्टार्स अक्सर ट्रेवल करते नज़र आते हैं. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार : बॉलीवुड में प्यार से खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस एक्टर अक्षय कुमार के पास खुद का प्राइवेट जेट है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार अक्सर मल्टिपल लोकेशन पर शूटिंग और फिल्मों के प्रोमोशन के सिलसिले में इस प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने इस प्राइवेट जेट की सवारी के ढ़ेरों फोटो वीडियो शेयर किए हुए हैं जहां अन्य स्टार्स को भी अक्षय के साथ इस जेट की सवारी करते देखा जा सकता है.
अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है. ख़बरों की मानें तो अमिताभ बच्चन इसी प्राइवेट जेट से देश-विदेश की यात्रा करना पसंद करते हैं.
शाहरुख़ खान : बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख़ खान अक्सर दुबई स्थित अपने घर जाने के लिए इस प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं देश-विदेश में शूटिंग के दौरान भी समय बचाने के लिए किंग खान अपने जेट से ट्रेवल करना ही पसंद करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा : इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगहों पर सक्रिय हैं. ऐसे में समय बचाने और वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए प्रियंका ने भी अपने लिए एक प्राइवेट जेट खरीदा है.
अजय देवगन : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन के पास भी 6 सीटर हॉकर 800 एयरक्राफ्ट है जिसका इस्तेमाल वह अक्सर आउटडोर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -