Priyanka Chopra से Alia Bhatt तक, लग्जरी कारों की शौकीन हैं ये 5 हसीनाएं
Priyanka Chopra Jonas- कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और इसी शौक को पूरा करने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करने से भी नहीं हिचकिचाते. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि बी-टाउन स्टार्स महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा भी लग्जरी गाड़ियों का शौक रखती हैं. उनके पास रेंज रोवर गोस्ट और बीएमडब्ल्यू मेड 6.6 लीटर भी है. पीसी की गोस्ट की कीमत करीब 5 करोड़ 65 लाख रुपए की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKareena Kapoor Khan- बॉलीवुड में करीना कपूर के स्टाइल का कहीं मुकाबला नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना के पास रेंज रोवर स्पोर्ट है जिसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपए है. इसके अलावा बेबो के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ऑडी क्यू7 और एक बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज भी है.
Deepika Padukone- दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. मस्तानी के पास मर्सिडीज बैच एस500 है जिसकी कीमत 1 करोड़ 67 लाख रुपए बताई जाती है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पास एक ऑडी क्यू7, ऑडी ए8 एल, मिनी कूपर कनवर्टेबल और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सेडान भी है.
Katrina Kaif- कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं. कैटरीना कैफ ने पिछले साल खुद को ही एक रेंज रोवर वोग गिफ्ट की थी. कैटरीना की इस कार की कीमत 2 करोड़ 37 लाख रुपए बताई जाती है.
Alia Bhatt- अब बात करते हैं आलिया भट्ट के कार लव की. आलिया के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी क्यू7 है. इसके अलावा आलिया के पास एक रेंज रोवर भी है जो 3.0 लीटर वी6 डीजल मोटर है जो 240 बीएचपी पावर के साथ मार्केट में मौजूद है. आलिया को कई बार अपनी मेहंगी गाड़ियों के साथ स्पॉट किया जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -