मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी...Priyanka Chopra से लेकर Yami Gautam तक शादी के बाद बेहद खूबसूरत दिखीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
Priyanka Chopra - निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शाही शादी की थी जिसके चर्चे आज भी होते हैं. शादी के बाद जब पहली बार नई नवेली दुल्हन प्रियंका चोपड़ा ने पब्लिक अपीयरेंस दी तो उनके ऑफ्टर वेडिंग लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. हरी साड़ी, माथे पर सिंदूर, गहरी रची मेहंदी और लाल चूड़ी पहने प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लगी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDeepika Padukone - दीपिका पादुकोण ने इटली की लेक कोमो में शादी की थी. और जब पति रणवीर सिंह के साथ हाथों में हाथ डाले दीपिका मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर उन्हें कैमरों में कैद करने की होड़ लग गई थी. ऑफ व्हाइट डिजाइनर सूट के साथ लाल चूड़ा पहने इस दुल्हनिया ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
Yami Gautam - शादी की खबर यामी गौतम ने सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को दी थी. इंस्टाग्राम पर जब यामी ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की तो वो उनमें बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. हरी बनारसी साड़ी, लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए यामी गौतम की इस तस्वीर पर हर कोई दिल हार जाए. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं जब शादी के बाद पहली बार यामी गौतम मुंबई पहुंची थीं तो उनके भी आफ्टर वेडिंग लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. प्रिंटेड सूट में यामी बेहद सुंदर लग रही थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Aishwarya Rai - ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के अगले ही दिन तिरुपति का आशीर्वाद लेने के लिए गए थे. जहां ऐश्वर्या लाल बनारसी साड़ी में नजर आई थीं. खूबसूरती की मलिका ऐश्वर्या को देखकर तब हर कोई दंग रह गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
Kareena Kapoor - करीना कपूर शादी के बाद जब दिखी थीं तो न तो उन्होंने चूड़ा पहना था और न ही उनके हाथों में मेहंदी लगी दिखी थीं. लेकिन फिर भी उनके पोस्ट वेडिंग लुक की खूब चर्चा हुई थी. हरे रंग के सूट पर लाल दुपट्टा ओढे करीना ने लाल रंग की चूड़ियां पहनी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -