Pushpa से लेकर Yevadu तक, इन सुपरहिट फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकीं हैं Samantha Ruth Prabhu
साउथ सिनेमा की जान सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth prabhu) ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है. लेकिन उनसे कुछ ऐसी गलतियां भी हुई जिसके चलते उनके हाथों से कई हिट फिल्में निकल गई. जी हां साउथ की इन हिट फिल्मों के ऑफर पहले सामंथा को मिले लेकिन एक्ट्रेस ने इन ऑफर्स को ठुकरा डाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2015 में आई विक्रम की आई (I) सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म का ऑफर सामंथा को भी मिला था लेकिन सामंथा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
अल्लू अर्जुन और राम चरण की हिट फिल्म येवादु के लिए सामंथा को अप्रोच किया गया था. लेकिन इस एक्शन ड्रामा फिल्म को करने में सामंथा ने बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं दिखाया था. उस दौरान एक्ट्रेस के पास कई फिल्में पाइपलाइन में मौजूद थी जिसके चलते वो इस फिल्म के बारे में सोच नहीं पाई.
निन्नू कोरनी 2017 की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई थी. लेकिन इस फिल्म के ऑफर को सामंथा ने ना कह दिया था.
पुष्पा भी उन हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है जिनके ऑफर को मिस सामंथा ठुकरा चुकी थिएकिन इस बार सामंथा को ये गलती न करने की हिदायत अल्लू अर्जुन ने दी. तब जाकर सामंथा रुथ प्रभु ने इस आइटम नंबर करने के लिए हां कहा.
क्या आप जानते है ऊ अंतावा आइटम नंबर के लिए सामंथा ने मेकर्स से 5 करोड़ रुपए वसूलें हैं.
सामंथा रुथ ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत की है और उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
इस गाने में उनके डांस मूव्स की हर कोई तारीफ कर रहा है. आलम यह है कि उनकी पॉप्युलैरिटी केवल साउथ नहीं बॉलीवुड में भी देखने को मिल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -