एक्सप्लोरर
वीकेंड पर तनाव खत्म करने का बेहतरीन तरीका हो सकती हैं ये वेब सीरीज, जानिए कहां देख पाएंगे

वेब सीरीज 2021
1/7

देश के काफी हिस्से में कोरोना संकट की वजह से आंशिक लॉकडाउन है. लोग एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. ऐसे में कई बार बोरियत का भी एहसास लाजमी है. वहीं वीकेंड पर हर कोई रिफ्रेश होना चाहता है तो आज हम आपको बताएंगे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ ऐसी खास वेब सीरीज के बारे में जो तनाव के इस दौर में आपका माइंड फ्रेश कर देंगी.
2/7

ज्यूपिटर्स लीगेसी-नेटफ्लिक्स इस अमेरिकन सुपरहीरो ड्रामा सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके सभी किरदार सुपरहीरो की फर्स्ट जेनरेशन हैं और अगली जेनरेशन को अपनी जिम्मेदारियों को सौंपने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इस सीरीज में आपको कई दिलचस्प और मजेदार मोमेंट देखने को मिलेंगे.
3/7

थैंक यू ब्रदर- अहा वीडियो ये एक थ्रिलर फ्लिक है. एक गर्भवती महिला की इस कहानी में कई रोचक मोड़ देखने को मिलते हैं. महिला एक लिफ्ट में करोड़पति प्लेबॉय के साथ फंसी हुई है. अनूसुया भारद्वाज और विराज अश्विन के साथ मौनिका रेड्डी इस सीरीज में अहम भूमिका निभाते दिख रहे हैं.
4/7

फोटो प्रेम -अमेजन प्राइम वीडियो नीना कुलकर्णी के बेहतरीन अदाकारी से सजी ये फिल्म एक मराठी कॉमेडी ड्रामा है. आदित्य राठी और गायत्री पाटिल का ये डेब्यू प्रोजेक्ट काफी पसंद किया जा रहा है और वीकेंड बिताने का एक अच्छा जरिया साबित हो सकता है.
5/7

मर्डर मेरी जान- डिज्नी प्लस हॉटस्टार ये एक ठग दुल्हन और पुलिसवाले की रोचक कहानी पर आधारित वेब सीरिज है. कहानी तब और दिचस्प हो जाती है जब पुलिसवाले के साथ शादी हो जाती है. इस झूठी शादी के साथ एक मर्डर मिस्ट्री है जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रहती है. सोनल अरोड़ा और तनुज वीरानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
6/7

रामयुग- एमएक्स प्लेयर कुणाल कोहली की रामयुग प्राचीन ग्रंथ रामायण पर आधारित एक मॉडर्न सीरीज है. दिगनाथ मनचाले, अक्षय डोगरा और ऐश्वर्या ओझा के मुख्य किरदार इसमे रामायण के महान हस्तियों के रूप में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इसे रामानंद सागर के सीरियल से तुलना करके देखना बेमानी होगा.
7/7

माइलस्टोन-नेटफ्लिक्स इवान अय्यर की माइलस्टोन एक अधेड़ उम्र के ट्रक ड्राइवर गालिब की पर्सनल ट्रेजिडी की कहानी है. ये शख्स एक नए लड़के की वजह से अपनी नौकरी पर खतरा महसूस कर रहा है. सुविंदर विकी और लक्षवीर सरन के लीड रोल वाली ये सीरीज काफी पसंद की जा रही है.
Published at : 08 May 2021 09:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion