Rashmika Mandanna से लेकर Samantha तक, साउथ की कई एक्ट्रेस को आवाज़ दे चुकी हैं ये डबिंग आर्टिस्ट
पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Movies) ने दुनिया भर में अपनी खास जगह बना ली है. साउथ की फिल्में लोग खूब पसंद कर रहे हैं फिर चाहे वो बाहुबली हो या फिर पुष्पा... ये फिल्में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं . लेकिन साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में डब कर हम तक पहुंचाने का काम डबिंग आर्टिस्ट करते हैं. आज हम कुछ फीमेल डबिंग वॉइस ओवर आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पुष्पा की रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से लेकर समांथा अक्किनेनी (Samantha Ruth) तक कई साउथ एक्ट्रेस की हिंदी आवाज़ बनी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडबिंग आर्टिस्ट तोशी सिन्हा ने अनुष्का शर्मा को भागमती और मिर्ची में अपनी आवाज़ दी है.
शाइनी प्रकाश (Shiney Prakash) F2: Fun and Frustration में तमन्ना भाटिया की आवाज को हिंदी डब कर चुकी हैं.
फ़िल्म थेरी (Theri ) में सामन्था रुथ (Samantha Ruth) को अपनी हिंदी आवाज़ शगुफ़्ता बेग़ ने दी थी. शगुफ्ता इसके अलावा तापसी पन्नू को द रियल जैकपॉट, काजल अग्रवाल को जंगबाज़ और हीरो नम्बर ज़ीरो 2 के अलावा कई एक्ट्रेस को अपनी आवाज दे चुकी हैं.
नंदनी शर्मा (Nandini Sharma) ने गीता गोविंदा में रश्मिका मंदाना के लिए हिंदी डब किया था.
श्रुति हसन के लिए फ़िल्म Lucky The Racer और पुलिसवाला गुंडा में काजल अग्रवाल को हिंदी आवाज़ उर्वी आशर ने दी थी. इसके अलावा वो कई और फिल्मों में एक्ट्रेस की आवाज़ बन चुकी हैं.
पूजा पंजाबी (Pooja Punjabi) भी एक डबिंग आर्टिस्ट हैं और वो इंस्पेक्टर विजय में काजल अग्रवाल के लिए हिंदी आवाज़ दे चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -