Ravi kishan से Monalisa तक, क्या आप जानते हैं इन 5 भोजपुरी स्टार्स के असली नाम?
Rani Chatterjee- भोजपुरी फिल्मों की क्वीन रानी चटर्जी का रीयल नाम साबिहा शेख है. उन्हें उनकी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' के मेकर्स ने ये नया नाम दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMonalisa- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों टीवी सीरियल्स में खूब धूम मचा रही हैं. वैसे उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. लेकिन फिल्मों में आने से पहले मोनालिसा के अंकल ने उन्हें नया नाम दे दिया था.
Nirahua- भोजपुरी के जुबली स्टार कहलाने वाले दिनेशलाल यादव को लोग निरहुआ के नाम से बुलाते हैं. वैसे उनका ये नाम इतना पॉपुलर हो चुका है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से कम ही बुलाते हैं.
Ravi kishan- भोजपुरी, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर रवि किशन का असली नाम कम ही लोगों को पता है. उनका रीयल नाम रविंद्रनाथ शुक्ला हैं.
Khesari lal yadav- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारीलाल यादव बड़ा नाम है. लेकिन उनके रीयल नेम के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है, जिसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -