Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Roohi से लेकर Haathi Mere Saathi तक, मार्च महीने में ये 10 फिल्में होने जा रही हैं रिलीज़, डेट कर लें नोट
फौजी कॉलिंग(Fauji Calling) - ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है. जिसमें शरम जोशी फौजी का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे. 12 मार्च को देशभक्ति की ये फिल्म थियेटर में आएगी. इसका ट्रेलर खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिलीज़ किया था. (Source - Social Media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोई जाने ना(Koi Jaane Na) - पगलेट के साथ ही रिलीज़ होगी साइकोलॉजिकल थ्रिलर कोई जाने ना. जिसमें कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर नज़र आएंगे. फिल्म थियेटर पर रिलीज़ होगी जिसमें आमिर खान भी बतौर मेहमान कलाकार दिखाई देंगे.(Source - Social Media)
फ्लाइट(Flight) -19 मार्च को मोहित चड्ढा की ये फिल्म थियेटर में रिलीज़ होने जा रही है जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. (Source - Social Media)
राजकुमार राव, जाह्ववी कपूर और वरुण शर्मा स्टारर ये फिल्म इस महीने की 11 मा्र्च को रिलीज़ होगी. फिल्म ओटीटी पर नहीं बल्कि थियेटर में रिलीज होने जा रही है और फिल्म की स्टार कास्ट के लिए ये राहत की बात है. धड़क के बाद जाह्ववी की बड़े पर्दे पर कोई फिल्म नहीं आई थी. उनके फैंस के लिए ये वाकई किसी ट्रीट से कम नहीं है. फैन्स को उन्हें दूसरी बार पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले गुंजन बीते साल ओटीटी पर रिलीज कर दी गई थी. (Source - Social Media)
हाथी मेरे साथी(Haathi Mre Saathi) - राणा दग्गुबाती की ये फिल्म बीते साल ही रिलीज़ होनी थी लेकिन कोविड के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट टाली गई. वहीं अब ये इस साल 26 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देनी जा रही है. इस फिल्म में राणा एक ऐसे शख्स के किरदार में होंगे जिसे हाथियों से बेहद प्यार है. (Source - Social Media)
साइना नेहवाल(Saina Nehwal) की बायोपिक भी इसी महीने थियेटर में रिलीज़ होगी. अगर आप सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन प्लेयर के फैन हैं और उनकी मेहनत को करीब से देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को 26 मार्च को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. साइना का रोल फिल्म में परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं. (Source - Social Media)
संदीप और पिंकी फरार(Sandeep aur Pinky Faraar) - इसी महीने की 19 तारीख को परिणीति चोपड़ा की एक और फिल्म थियेटर में रिलीज होगी. फिल्म में हीरो होंगे अर्जुन कपूर. दिलचस्प बात ये है कि अर्जुन फिल्म में हरियाणवी बोलते दिखाई देंगे क्योंकि वो हरियाणा पुलिस के अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं. (Source - Social Media)
टाइम टू डांस(Time to Dance) - इस फिल्म से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म 12 मार्च को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होने जा रही है. लिहाज़ा इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म डांस की थीम पर आधारित है जिसमें सूरज पंचोली मेल लीड हैं. (Source - Social Media)
पगलेट(Paglait) - सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म थियेटर में नहीं लेकिन ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. 26 मार्च को ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. जिसमें पहली बार सान्या काफी गंभीर रोल निभाने जा रही हैं. वो विधवा महिला का किरदार प्ले कर रही हैं. अगर आप सान्या के फैन है तो इस बार होली से ठीक पहले रिलीज़ होने जा रही ये फिल्म आुपके लिए ट्रीट साबित होगी. (Source - Social Media)
मुंबई सागा(Mumbai Saga) - 19 मार्च को ही जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की मुंबई सागा रिलीज़ होने जा रही हैं. इमरान काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे. फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी जैसे सितारे भी होंगे (Source - Social Media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -