Salman Khan से लेकर Priyanka Chopra तक, देखें अपनी पहली फिल्म के समय कैसे दिखते थे ये बॉलीवुड स्टार्स, आज काफी बदल चुका है लुक
टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) - हालांकि टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में ज्यादा साल नहीं हुए हैं लेकिन इतने कम समय में भी टाइगर का लुक काफी बदल चुका है. पहले फिल्म से लेकर उनकी अब तक की आखिरी फिल्म को देखें तो टाइगर काफी बदले बदले नज़र आते हैं. (source - social media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजय देवगन(Ajay Devgan) - फूल और कांटे फिल्म में दो बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर सभी को चौंकाने वाले अजय देवगन पहले से काफी ज्यादा बदल चुके हैं. खासतौर से गोलमाल फर्स्ट के बाद उन्होंने अपने लुक के साथ साथ बॉडी पर भी खूब काम किया है. (source - social media)
करीना कपूर(Kareena Kapoor) - साल 2000 में रिफ्यूजी फिल्म से डेब्यू करने वालीं करीना कपूर ने भी 20 सालों में अपने लुक को काफी चेंज कर लिया है. एक समय तो ऐसा भी रहा जब करीना कपूर ने ज़ीरो साइज़ फिगर कर हर किसी को चौंका दिया था. (source - social media)
प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) - साल 2000 में मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतकर अपने नाम करने वालीं प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ हीरो फिल्म में काम किया था. लेकिन उस वक्त और आज की प्रियंका में दिन रात का फर्क आ चुका है. समय के साथ प्रियंका ने अपने लुक पर काफी काम किया है और आज वो पहले से ज्यादा खूबसूरत और बोल्ड हो चुकी हैं. (source - social media)
आमिर खान(Aamir Khan) - कयामत से कयामत तक का मासूम सा लड़का उस वक्त कुछ ऐसा नज़र आता था. लेकिन आज 30 सालों के बाद आमिर खान का लुक पूरी तरह बदल चुका है. उस वक्त आमिर भी सलमान की तरह ही काफी पतले हुआ करते थे. और उन पर लड़कियां खूब फिदा थीं. (source - social media)
सलमान खान(Salman Khan) - सलमान खान ने मैंने प्यार किया फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से उनकी इमेज रोमांटिक हीरो की बन गई थी. उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला लेकिन उनके लुक की बात करें तो उस वक्त वो काफी स्लिम हुआ करते थे जबकि आज उनका फुल ट्रांसफॉर्मेंशन हो चुका है. (source - social media)
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) - बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी और इन तीन दशकों में वो देखते ही देखते सुपरस्टार बन चुके हैं वहीं किस्मत बदली तो लुक भी बदल गया. शुरुआत में अक्षय कुछ ऐसे दिखा करते थे और आज खिलाड़ी का लुक काफी हद तक बदल चुका है. (source - social media)
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) - दूरदर्शन के फौजी सीरीयल के बाद शाहरुख खान को फिल्मों में काम करने का मौका मिला था. उनकी शुरुआती फिल्म थी दीवानी जिसमें वो दिव्या भारती और ऋषि कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम कर रहे थे. वहीं इस फिल्म में शाहरुख खान नौजवान थे लेकिन अगर आज शाहरुख को देखें तो वो काफी बदले बदले नज़र आते हैं. (source - social media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -