Shaadi No 1: संगीत से लेकर आनंद कारज तक, कुछ ऐसी थी Sonam Kapoor की बिग फैट पंजाबी वेडिंग
जहां सोनम कपूर ने रिसेप्शन में डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के काफी यूनिक लहंगे को कैरी किया तो वहीं आनंद आहूजा शेरवानी के नीचे स्नीकर्स पहनकर मीडिया में छा गए थे. (Photo Credit - Social media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेहंदी के बाद बारी थी इस खूबसूरत दुल्हन के संगीत की जिसमें सोनम कपूर ने कहर ढा दिया था. आमतौर पर दुल्हन अपनी शादी में गहरे रंगों को चुनना पसंद करती हैं लेकिन सोनम ने इस खास रस्म के लिए व्हाइट और गोल्डन को चुना. डिज़ाइनर ब्लाऊज, हैवी जड़ाऊ नेकलेस, मैचिंग ईयरिंग और मांग टीका. कुछ ऐसे सोनम कपूर ने अपने लुक को कम्प्लीट किया कि देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. (Photo Credit - Social media)
आमतौर पर दुल्हन मेहंदी सेरेमनी के लिए लाइट वेट आउटफिट चुनती हैं लेकिन सोनम कपूर ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी हैवी ड्रेस कैरी किया था. लाइट ग्रीन, पिंक, येलो शेड्स का लहंगा तो उसके साथ केवल मैचिंग ईयरिंग. इस रस्म के लिए सोनम ने काफी सिंपल लुक रखा था. (Photo Credit - Social media)
और दुल्हन सोनम कपूर के बारे में तो हम क्या कहें. सिर्फ शादी के दिन ही नहीं बल्कि हर रस्म में सोनम के लुक की खूब चर्चा हुई थी. बात सबसे पहले करते हैं मेहंदी की.(Photo Credit - Social media)
मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना के नाम की….और जब कपूरी परिवार की इस राजकुमारी ने अपने सजना यानि आनंद आहूजा के नाम की मेंहदी लगाई तो वो और भी खूबसूरत लगी थीं. (Photo Credit - Social media)
सोनम कपूर का लहंगा ही भारी नहीं था बल्कि इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी कैरी की. लॉन्ग हैवी नेकलेस, गुलबंद, माथा पट्टी, मांग टीका, ईयरिंग और कंगन.(Photo Credit - Social media)
इस शादी में हर वो बात थी जो एक पंजाबी शादी होती है. मेहंदी की महक से लेकर संगीत की महफिल तक सब कुछ सजा और ऐसा लगा कि मानो सितारे ज़मीं पर उतर आए हों. (Photo Credit - Social media)
शादी की तरह ही सोनम कपूर से उनके रिसेप्शन मे भी कुछ हैवी, ब्राइट की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन सोनम का जो लुक सामने आया उसे देखकर मीडिया से ळेकर फैंस तक सब हैरान रह गए थे. (Photo Credit - Social media)
भले ही दूसरी रस्मों के लिए सोनम कपूर ने लाइट शेड्स चुनी हों लेकिन शादी के लिए सोनम ने वहीं किया जो हर दुल्हन करना चाहती है. वो लाल सुर्ख जोड़े में नज़र आईं तो ऐसा लगा मानो कोई वाकई कोई राजकुमारी हो. वहीं शादी के दिन आनंद आहूजा ने भी राजाओं महाराजाओं वाला लुक कैरी किया था. (Photo Credit - Social media)
8 मई 2018 को अनिल कपूर(Anil Kapoor) की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(Sonal Kapoor) ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा(Anand Ahuja) संग सात फेरे लिए और वो सात जन्मों के पवित्र बंंधन में बंध गई. उस साल ये शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. (Photo Credit - Social media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -