Sanjay Dutt से लेकर Shahid Kapoor की मां Neelima Azeem तक, इन्होंने की है तीन-तीन बार शादी
कमल हासन की पहली पत्नी शास्त्रीय नृत्यांगना वाणी गणपति थीं, जिनसे उन्होंने 1978 में शादी की और 10 साल बाद उनका तलाक हो गया. उन्होंने 1988 में बॉलीवुड अभिनेत्री सारिका से शादी की और उनसे दो बेटियां हुई. श्रुति और अक्षरा हासन जो बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारिका से तलाक के बाद उनका तमिल अभिनेत्री गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप था. ये अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं क्योंकि शादी की तारीख की घोषणा कभी नहीं की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय दत्त ने अपनी पहली पत्नी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से साल 1987 में शादी की थीं. इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम है त्रिशाला दत्त. साल 1996 में ऋचा की मृत्यु के बाद संजय ने साल 1998 में रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी. शादी के सात साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. फिर उसके बाद उन्होंने साल 2008 में तीसरी बार बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मान्यता दत्त से शादी की थी. मान्यता दत्त ने अपने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. एक लड़का और एक लड़की.
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने भी तीन शादियां की हैं. उन्होंने अभिनेता पंकज कपूर से शादी की थी. 1984 में अपने पहले पति पंकज को तलाक देने के बाद, उनकी दूसरी शादी अभिनेता राजेश खट्टर से हुई, जिनसे उनका एक बेटा और बेटी है. नीलिमा के पूर्व पति पंकज कपूर ने बाद में बॉलीवुड अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से शादी की थी. नीलिमा ने 2001 में अपने दूसरे पति राजेश खट्टर को तलाक दे दिया और उन्होंने तीसरी बार शादी की. अभिनेत्री की तीसरी शादी उस्ताद रज़ा अली खान के साथ 2004 में हुई थी. उनके तीसरे पति, उस्ताद रज़ा अली खान कसूर पटियाला घराना ऑर्केस्ट्रा के भारत के जाने-माने शास्त्रीय गायक और बड़े गुलाम अली खान के पोते हैं.
यूटीवी के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर 2012 में अभिनेत्री विद्या बालन से शादी करने से पहले दो बार शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त थीं और उनकी दूसरी पत्नी एक टेलीविजन निर्माता थीं, जिनसे साल 2008 में अलग हो गए और 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. जिसके बाद उन्होंने विद्या बालन से शादी करने का फैसला किया.
करण सिंह ग्रोवर की पहली शादी 2008 में टीवी अभिनेत्री श्रद्धा निगम के साथ हुई थी जो 10 महीने बाद तलाक के साथ खत्म हो गई थी. अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद करण सिंह ग्रोवर ने मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी की. लेकिन ये शादी भी टीक नहीं पाई और दोनों ने तलाक ले लिया. फिर उसके बाद करण सिंग ग्रोवर का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर आया और दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. दोनों ने साल 2016 में शादी करने का फैसला लिया और फिर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -