एक्सप्लोरर
2021 Flashbacks: Shehnaaz Gill के ट्रिब्यूट सॉन्ग से लेकर Nakkul Mehta के नोज रिंग तक, 2021 में इन टीवी सेलेब्स ने इंटरनेट पर लाया भूचाल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/9c5335df1e2cea603229b6acf303a403_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहनाज गिल-श्वेता तिवारी-नकुल मेहता (फाइल फोटो)
1/10
![2021 Flashbacks:सोशल मीडिया की दुनिया में सेलेब्स को अगर ट्रोल किया जाता है तो वही उन्हें कई मामलों में सपोर्ट भी किया जाता है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सेलेब्स अपनी राय भी रखते हैं और अपना दुख-सुख भी बांटते हैं. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते है उन ट्रेंडिंग टीवी सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने इंटरनेट पर कभी अपना दर्द बांट कर फैंस को इमोशनल किया, तो कभी किसी ने अपने नए अवतार या कारनामें से फैंस को एक्साइटेड किया. इस लिस्ट में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/9c6bc6922cbbbbfaf6a783d04c06610e81d61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2021 Flashbacks:सोशल मीडिया की दुनिया में सेलेब्स को अगर ट्रोल किया जाता है तो वही उन्हें कई मामलों में सपोर्ट भी किया जाता है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सेलेब्स अपनी राय भी रखते हैं और अपना दुख-सुख भी बांटते हैं. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते है उन ट्रेंडिंग टीवी सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने इंटरनेट पर कभी अपना दर्द बांट कर फैंस को इमोशनल किया, तो कभी किसी ने अपने नए अवतार या कारनामें से फैंस को एक्साइटेड किया. इस लिस्ट में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक शामिल हैं.
2/10
![रणवीर सिंह: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार एक्टर रणवीर सिंह ने इसी साल अक्टूबर में टीवी रिएलिटी होस्ट के तौर पर डेब्यू किया. बिग पिक्चर के जरिए रणवीर सिंह ने खूब सारी सुर्खियां बटोरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/7361b12d4936789cd6a3a2a6990ea71b8e86c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार एक्टर रणवीर सिंह ने इसी साल अक्टूबर में टीवी रिएलिटी होस्ट के तौर पर डेब्यू किया. बिग पिक्चर के जरिए रणवीर सिंह ने खूब सारी सुर्खियां बटोरी.
3/10
![मंदिरा बेदी: एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का इसी साल निधन हो गया था. वो 49 साल के थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. मंदिरा बेदी ने जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए पति को कंधा दिया. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं. वह कई बार रोते हुए नजर आईं. इंटरनेट पर लोगों ने मंदिरा एक स्ट्रॉन्ग लेडी बताया और उनका सपोर्ट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/740e725bd7b95c3cd2e343009490b647fc8ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंदिरा बेदी: एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का इसी साल निधन हो गया था. वो 49 साल के थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. मंदिरा बेदी ने जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए पति को कंधा दिया. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं. वह कई बार रोते हुए नजर आईं. इंटरनेट पर लोगों ने मंदिरा एक स्ट्रॉन्ग लेडी बताया और उनका सपोर्ट किया.
4/10
![दिव्यांका त्रिपाठी: टीवी इंडस्ट्री की लाडली बहु दिव्यांका त्रिपाठी ने इस साल अपनी बहु वाली इमेज को तोड़कर खतरों के खिलाड़ी 11 में तूफानी एंडवेंचर करती नजर आईं. उनके परफॉर्मेंस को हर किसी ने पसंद किया. और वो मगर रानी बनकर खूब ट्रेंड करती रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/36987613df83dffa8f95abad45e3b42ac1a74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्यांका त्रिपाठी: टीवी इंडस्ट्री की लाडली बहु दिव्यांका त्रिपाठी ने इस साल अपनी बहु वाली इमेज को तोड़कर खतरों के खिलाड़ी 11 में तूफानी एंडवेंचर करती नजर आईं. उनके परफॉर्मेंस को हर किसी ने पसंद किया. और वो मगर रानी बनकर खूब ट्रेंड करती रहीं.
5/10
![नकुल मेहता: टीवी के मशहूर शो बड़े अच्छे लगते है में राम का किरदार निभाने के साथ ही एक्टर नकुल मेहता ने अपने नए लुक से इंटरनेट पर खूब तारीफें बटोरी. नकुल ने सोशल मीडिया पर नोज रिंग पहने वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया. नकुल अपने इस लुक के जरिए ये मेसेज देना चाहते थे कि नोज रिंग मर्द भी पहन सकते हैं और वाकई ये मेसेज लोगों तक पहुंचा भी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/15d1a3a7a6f7429772c99dadc8b379032e7d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नकुल मेहता: टीवी के मशहूर शो बड़े अच्छे लगते है में राम का किरदार निभाने के साथ ही एक्टर नकुल मेहता ने अपने नए लुक से इंटरनेट पर खूब तारीफें बटोरी. नकुल ने सोशल मीडिया पर नोज रिंग पहने वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया. नकुल अपने इस लुक के जरिए ये मेसेज देना चाहते थे कि नोज रिंग मर्द भी पहन सकते हैं और वाकई ये मेसेज लोगों तक पहुंचा भी.
6/10
![दिव्या अग्रवाल: टीवी रिएलिटी पर्सनैलिटी दिव्या बिग बॉस ओटीटी विनर रहीं, उन्हें फैंस ने इस दौरान खूब सारा प्यार और सपोर्ट दिया. साथ ही इस साल दिव्या अपने डिजिटल शो और खुद के फैशल लाइन के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरती नजर आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/3ab40c89609d9187e952644307a67a21c8dc2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्या अग्रवाल: टीवी रिएलिटी पर्सनैलिटी दिव्या बिग बॉस ओटीटी विनर रहीं, उन्हें फैंस ने इस दौरान खूब सारा प्यार और सपोर्ट दिया. साथ ही इस साल दिव्या अपने डिजिटल शो और खुद के फैशल लाइन के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरती नजर आई.
7/10
![अवनीत कौर: यंग सेंसेशनल अवनीत ने काफी फिल्मों में साइड रोल किए थे, टीवी शो में भी काम किया था, लेकिन इस साल एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया. जिसमें वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी. फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हैं. जिसके चलते इंटरनेट पर वो अक्सर छाई रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/024d40d6d33f2817cf7ecbf3845b7ad2ec70b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अवनीत कौर: यंग सेंसेशनल अवनीत ने काफी फिल्मों में साइड रोल किए थे, टीवी शो में भी काम किया था, लेकिन इस साल एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया. जिसमें वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी. फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हैं. जिसके चलते इंटरनेट पर वो अक्सर छाई रहीं.
8/10
![शहनाज गिल: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल को टूटते बिखरते और फिर आगे बढ़ते सबने देखा. शायद इसीलिए उनके पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' से लेकर ट्रिब्यूट सॉन्ग 'तू यही है' तक, सबपर फैंस ने दिल खोल कर प्यार लुटाया. शहनाज इस साल गूगल पर भी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली थर्ड पर्सनैलिटी भी बनीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/3831175bbdb9df3680de762b28449a0f372d0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शहनाज गिल: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल को टूटते बिखरते और फिर आगे बढ़ते सबने देखा. शायद इसीलिए उनके पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' से लेकर ट्रिब्यूट सॉन्ग 'तू यही है' तक, सबपर फैंस ने दिल खोल कर प्यार लुटाया. शहनाज इस साल गूगल पर भी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली थर्ड पर्सनैलिटी भी बनीं.
9/10
![अनुषा दांडेकर: इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के अलग होने के बाद अनुषा ने करण और ब्रेकअप को लेकर जो बातें बताई, उससे इंटरनेट पर मानों सनसनी फैल गई. हालांकि फैंस ने अनुषा का खुलकर सपोर्ट किया. इसके अलावा बिग बॉस 15 में बॉयफ्रेंड के साथ एंट्री लेने की अफवाह पर भी अनुषा खूब छाई रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/389b017c2374165dd334eddf49efa1909a094.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुषा दांडेकर: इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के अलग होने के बाद अनुषा ने करण और ब्रेकअप को लेकर जो बातें बताई, उससे इंटरनेट पर मानों सनसनी फैल गई. हालांकि फैंस ने अनुषा का खुलकर सपोर्ट किया. इसके अलावा बिग बॉस 15 में बॉयफ्रेंड के साथ एंट्री लेने की अफवाह पर भी अनुषा खूब छाई रही थीं.
10/10
![श्वेता तिवारी: 40 की उम्र में स्लिम बॉडी और एब्स हासिल करना आसान काम नहीं है, श्वेता तिवारी ने स्ट्रिक्ट डायट फॉलो कर सबको दिखा दिया कि वो कुछ भी कर सकती है. श्वेता तिवारी की एक से बढ़ कर एक तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.अपने ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा खतरों के खिलाड़ी 11 हो या बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड डेब्य, श्वेता लगातार खबरों में बनी रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/3e942cf02e05fe78c90fca4f3c2c630b80fa6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी: 40 की उम्र में स्लिम बॉडी और एब्स हासिल करना आसान काम नहीं है, श्वेता तिवारी ने स्ट्रिक्ट डायट फॉलो कर सबको दिखा दिया कि वो कुछ भी कर सकती है. श्वेता तिवारी की एक से बढ़ कर एक तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.अपने ट्रांसफॉर्मेशन के अलावा खतरों के खिलाड़ी 11 हो या बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड डेब्य, श्वेता लगातार खबरों में बनी रहीं.
Published at : 14 Dec 2021 06:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)