Shilpa Shetty से लेकर Tiger Shroff तक, ये नहीं हैं इन एक्टर्स के असली नाम, Real Name जानकर नहीं होगा यकीन
जन्म के समय शिल्पा शेट्टी का नाम अश्विनी शेट्टी रखा गया था लेकिन फिर ज्योतिष ने उनका नाम बदलने की सलाह दी और अश्विनी से बन गईं शिल्पा शेट्टी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी देओल का ये रीयल नाम नहीं है बल्कि ये उनका निक नेम था. लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के लिए उन्होंने इसी निक नेम को चुना. उनका असली नाम अजय सिंह देओल है. (फोटो – सोशल मीडिया)
एक्ट्रेस की पहचान भले ही ये नाम आज बन चुका है लेकिन उनका असली नाम है आलिया आडवाणी. जी हां...चूंकि बॉलीवुड में पहले से ही एक आलिया मौजूद थीं इसलिए उन्होंने नाम बदलना ही बेहतर समझा. (फोटो – सोशल मीडिया)
अजय देवगन के नाम से मशहूर ये सितारे भी नाम बदल चुके हैं. इनका असली नाम है विशाल देवगन लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अजय देवगन नाम चुना और ये उनके लिए लकी साबित हुआ. (फोटो – सोशल मीडिया)
जॉन अब्राहम के नाम से मशहूर एक्टर का भी ये असली नाम नही हैं बल्कि उनका रीयल नेम है फरहान अब्राहम. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने ये नाम बदला. (फोटो – सोशल मीडिया)
जैकी श्रॉफ बचपन में बेटे को टाइगर बुलाते थे. लिहाजा फिल्मों में भी उन्होंने इसी नाम को चुना. जबकि उनका असली नाम है जय हेमंत श्रॉफ. वैसे टाइगर उनकी पर्सनेलिटी को सूट भी करता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
कैटरीना कैफ बॉलीवुड में आने से पहले अपनी मां का सरनेम लगाती थीं. भारतीय ऑडियंस के लिए जिसे बोलना काफी मुश्किल था लिहाजा उन्होंने कैटरीना नाम के साथ अपने पिता का सरनेम लगाया और बन गईं कैटरीना कैफ. (फोटो – सोशल मीडिया)
अक्षय कुमार का नाम तो आप जानते ही हैं. राजीव भाटिया इनका असली नाम है जिससे काफी लोग वाकिफ हैं. फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने अपना नाम बदलने का फैसला लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -