Best Reel Life Jodi: टीवी पर चलता है इन रोमांटिक जोड़ियों का जादू, रील लाइफ में अपने रोमांस से फैंस की धड़कनों को करते हैं बेकाबू
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि जोड़ी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. शिवांगी जोशी ने छोटे पर्दे पर इस शो से अपना डेब्यू किया था. छोटे पर्दे की इस जोड़ी को कई अवार्ड मिले हैं. बहुत कम समय में ये जोड़ी छोटे पर्दे की सुपर हिट जोड़ियों में शामिल हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपवित्र रिश्ता मैं पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) की जोड़ी को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस शो में अंकिता लोखंडे ने अर्चना और सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का किरदार निभाया था. अंकिता और सुशांत ने रियल जिंदगी में भी एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान (Hina Khan) ने अक्षरा और करण मेहरा (Karan Mehra) ने नैतिक का किरदार निभाया था. इस जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. ये जोड़ी छोटे पर्दे की सुपर हिट जोड़ियों में से एक है. इस शो से हिना खान ने छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था.
उदारियां में फतेह और तेजो का किरदार निभाते अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी की जोड़ी छोटे पर्दे पर सुपर हिट चल रही है. दर्शकों को अंकित और प्रियंका की केमिस्ट्री भी खूब पसंद आ रही हैं.
कुमकुम भाग्य की जोड़ी सृति झा और शबीर अहलूवालिया ने दर्शकों के दिल में कई सालो तक राज किया था. ये जोड़ी छोटे पर्दे की टॉप जोड़ियों में आती है. समिति झा और शब्बीर आहलूवालिया ने अभी और प्रज्ञा का किरदार निभाया था.
ये है मोहब्बतें में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी सुपर हिट रही थी. और दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इस जोड़ी ने इस शो को छोटे पर्दे पर सुपर हिट बनाए रखा था. करण पटेल ने रमन भल्ला और दिव्यांका त्रिपाठी ने डॉक्टर इशिता अय्यर का किरदार निभाया था.
कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर ने प्रीता और करण का किरदार निभाया है. 2021 में इस जोड़ी ने छोटे पर्दे पर राज किया है. प्रीता और करण की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं.
ये हैं टीवी जगत की वो नामी जोड़ियां, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर हमेशा राज किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -