एक्सप्लोरर
Kiara Advani से लेकर Shraddha Kapoor तक, डेब्यू फिल्म से नहीं मिली पहचान लेकिन धीरे-धीरे इन एक्ट्रेसेस ने बनाया अपना मुकाम
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/a027b3a5f5ffbca415104c844c4933dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी
1/6
![बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनकी डेब्यू फिल्म से उतनी पहचान नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाबी पाई है. इन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, विद्या बालन, कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/f64160a36c107be99961f798b44601e06fbed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनकी डेब्यू फिल्म से उतनी पहचान नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करने में कामयाबी पाई है. इन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, विद्या बालन, कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं.
2/6
![कियारा आडवाणी: कियारा ने 2014 में फिल्म फगली से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी जो कि सुपरफ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसके बावजूद कियारा ने अपना संघर्ष जारी रखा. 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई और फिर 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया. कियारा के पास इस समय कई बड़ी फ़िल्में हैं जिनमें से एक शेरशाह ही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/57af9f0b8ec808d67ea1fe948f96a5856a8d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी: कियारा ने 2014 में फिल्म फगली से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी जो कि सुपरफ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसके बावजूद कियारा ने अपना संघर्ष जारी रखा. 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई और फिर 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया. कियारा के पास इस समय कई बड़ी फ़िल्में हैं जिनमें से एक शेरशाह ही है.
3/6
![श्रद्धा कपूर: श्रद्धा ने 2010 में फिल्म तीन पत्ती से कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी 2 से मिली और उनके कदम बॉलीवुड में आगे ही बढ़ते गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/61178253caf8483a538c1efd08016f49c2549.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा कपूर: श्रद्धा ने 2010 में फिल्म तीन पत्ती से कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी 2 से मिली और उनके कदम बॉलीवुड में आगे ही बढ़ते गए.
4/6
![विद्या बालन: विद्या ने 2005 में फिल्म परिणीता से डेब्यू किया था जिसके लिए उन्हें वाहवाही तो मिली थी लेकिन विद्या ने असल मायनों में सक्सेस का स्वाद तब चखा जब वह साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की बायोपिक द डर्टी पिक्चर में नजर आईं. विद्या ने इस किरदार में ऐसी जान फूंकी कि हर कोई उनकी एक्टिंग देखता ही रह गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/53b71cae8bd95faca13443afa5b7dad3888a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन: विद्या ने 2005 में फिल्म परिणीता से डेब्यू किया था जिसके लिए उन्हें वाहवाही तो मिली थी लेकिन विद्या ने असल मायनों में सक्सेस का स्वाद तब चखा जब वह साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की बायोपिक द डर्टी पिक्चर में नजर आईं. विद्या ने इस किरदार में ऐसी जान फूंकी कि हर कोई उनकी एक्टिंग देखता ही रह गया.
5/6
![परिणीति चोपड़ा: परिणीति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2011 में आई 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल' से की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग किरदार में नज़र आई थीं लेकिन उन्हें कामयाबी तब हासिल हुई जब वह इश्कजादे में लीड किरदार में नज़र आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/83d3c62665b8b746d579e3a4b7703e15ed4d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिणीति चोपड़ा: परिणीति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2011 में आई 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल' से की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग किरदार में नज़र आई थीं लेकिन उन्हें कामयाबी तब हासिल हुई जब वह इश्कजादे में लीड किरदार में नज़र आईं.
6/6
![कंगना रनौत : कंगना ने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' से वो मुकाम हासिल हुआ जिसकी वह राह देख रही थीं. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/d3bcd749b4aaf4d882c6efc1763b3b90ba588.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत : कंगना ने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' से वो मुकाम हासिल हुआ जिसकी वह राह देख रही थीं. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Published at : 10 Aug 2021 07:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)