Shweta Tiwari से Neena Gupta तक, तलाक के बाद इन 5 एक्ट्रेसेस ने अपने बच्चों को नहीं दिया पिता का नाम, मां का सरनेम लगाते हैं ये बच्चे
Shweta Tiwari: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की मगर दोनों ही शादियों में एक्ट्रेस को परेशानियों का सामना करना पड़ा. श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की जिससे उनकी बेटी पलक हुई. इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की. दोनों का एक बेटा है रियाशं. अब श्वेता के दोनों बच्चों उन्ही के साथ रहते हैं और दोनों को उन्होंने अपना ही सरनेम दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMahima Chaudhry:महिमा चौधरी ने परदेस, 'दागः द फायर' जैसी कई फिल्मों में काम किया. वहीं, उन्होंने बॉबी चौधरी से शादी रचाई थी लेकिन जल्दी ही दोनों का तलाक हो गया था. महिमा की एक बेटी आर्यना है. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को अपना ही सरनेम दिया है.
Neena Gupta: नीना गुप्ता ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा को जन्म दिया था. हालांकि, दोनों की कभी शादी नहीं हुई. नीना ने सिंगल मदर बनकर ही मसाबा को बड़ा किया. आज मसाना अपनी मां का सरनेम गुप्ता ही इस्तेमाल करती हैं.
Nuzhat Khan:एक्टर इमरान खान की मां नुजहत खान एक मशहूर डायरेक्टर रह चुकी हैं जिन्होंने अनिल पाल से शादी की थी. इमरान नुजहत और अनिल के ही बेटे हैं. लेकिन नुजहत ने बेटे को अपना सरनेम दिया.
Urvashi Dholakia: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया महज़ 17 साल की उम्र में दो बेटों की मां बन गई थीं. हालांकि, बच्चों के जन्म के करीब डेढ़ साल बाद ही उर्वशी का तलाक हो गया था. उर्वशी ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की है. एक्ट्रेस ने अपने दोनों बेटों अपना यानी ढोलकिया सरनेम दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -