Sushmita Sen का आलीशान घर अंदर से कैसा है? देखें जिम से लेकर बेडरूम तक की फोटोज़
मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय महिला सुष्मिता सेन ने 1994 में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद से कई खिताब अपने नाम किए. उनकी फिल्मोग्राफी में 'मैं हूं ना', 'बीवी नंबर 1', 'आंखें', 'सिर्फ तुम' और बहुत कुछ शामिल हैं. सुष्मिता के एक्टिंग और टैलंट के चर्चे लम्बे समय से इंडस्ट्री में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुष्मिता सेन मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. उनके इस घर में बेहतरीन लिविंग रूम से लेकर बेडरूम कम वर्कआउट रूम और डांस स्टूडियो सब हैं.
बी-टाउन दिवा इंडस्ट्री की सबसे कूल मॉम्स में से एक हैं और फिटनेस के प्रति हमेशा एक्टिव रहती हैं, जो अपने पार्टनर, मॉडल रोहमन शॉल के साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपल गोल्स देती रही हैं.
सुष्मिता सेन के वर्कआउट रूम भी है. जहां से वो अपने वर्कआउट के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं. कई बार सुष्मिता सेन को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ वर्कआउट करते भी देखा गया है.
सीटिंग एरिया की बात करें तो यह सुष्मिता सेन के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. इसमें पेंटिंग्स को देखा जा सकता है. बेहद सुन्दर फ्लोर के साथ इस कमरे में क्रीम कलर का सोफा और डार्क ब्राउन कलर के कुशन हैं. वुडेन कप्बोर्ड को भी इस कमरे में देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -