The Rock से लेकर Chris Hemsworth तक, इन हॉलीवुड स्टार्स के ख़तरनाक एक्शन सीन करते हैं ये 'स्टंटमैन'
जब भी हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों का जिक्र होता है तो हम उनके एक्शन सीन्स को भला कैसे भूल सकते हैं. हॉलीवुड फिल्मों में अक्सर हम अपने पसंदीदा स्टार्स को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखते हैं. फिर चाहे वो द रॉक (The Rock) हों या फिर क्रिस हैमस्वर्थ (Chris Hemsworth). हॉलीवुड सुपरस्टार्स के एक्शन सीन तो देखकर कई लोग दातों तले अंगुलियां दबा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं पर्दे पर भले ही आप इन हीरो को एक्शन करते देखते हैं. लेकिन असल में इन एक्शन सीन्स को उनकी तरह दिखने वाले स्टंट मैन (Stuntman) करते हैं. आज हम हॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखने वाले उनके स्टंटमैन के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजुमांजी वेलकम टू द जंगल में ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' के स्टंट तानोई रीड ने किए थे, जो कि दिखने में द रॉक की तरह लगते हैं.
द हंट्समैन: विंटर्स वार में क्रिस हेम्सवर्थ का स्टंट उनके तरह दिखने वाले स्टंटमैन बडी हॉलैंड ने किया था.
हॉलीवुड मूवी जुरासिक वर्ल्ड में क्रिस प्रैट के खतरनाक स्टंट टोनी मैकफ़ार ने किए थे.
जॉन विक: चैप्टर 2 के सेट पर कीनू रीव्स और मैक कुहर की एक साथ तस्वीर
मैड मैक्स के सेट पर टॉम हार्डी स्टंटमैन जैकब तोमुरी के साथ पोज़ देते हुए
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -