‘तुलसी’ से लेकर ‘गोपी बहू’ तक, इन टीवी सीरियल्स में रिप्लेस हो चुकी हैं लीड एक्ट्रेसेस
जिया मानेक(Jiaa Manek) - स्टार प्लस के काफी चर्चित ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल में पहले गोपी बहू का किरदार जिया मलिक ने ही निभाया था. लेकिन कुछ समय बाद वो शो से दूर हो गईं और उनकी जगह ली देबोलीना भट्टाचार्या ने. शो बंद होने तक वहीं गोपी बहू के रोल में नज़र आई. और उन्हें इस रोल से घर घर में पहचान मिली. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मृति ईरानी(Smriti Irani) - ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल को कौन नहीं जानता. इसी सीलियल से तुलसी यानि की स्मृति ईरानी हर घर की बहू बन गई थी. लेकिन शो में इन्हें गौतमी कपूर ने रिप्लेस किया था. हालांकि इन्हें भी इस रोल में काफी पसंद किया गया. लेकिन स्मृति ने ऐसी छाप छोड़ी कि उन्हें वापस इस रोल के लिए बुलाना पड़ा था.
शिल्पा शिंदे(Shilpa Shindey) - ‘भाबीजी घर पर हैं’ कि अंगूरी भाभी. जिन्होंने इस रोल को आइकॉनिक बना दिया. लेकिन उन्हें शुभांगी अत्रे ने शो से रिप्लेस कर दिया था. हालांकि आज शुभांगी इस रोल में पूरी तरह से फिट बैठ चुकी हैं और उसके साथ पूरा न्याय भी कर ही हैं.
प्राची देसाई(Prachi Desai) - एकता कपूर के चर्चित शो ‘कसम से’ फेम प्राची देसाई कई सालों तक इस शो का हिस्सा रहीं लेकिन फिर गुरदीप कोहली ने उनकी जगह ली. और इस शो को आगे बढ़ाया था. हालांकि प्राची उसके बाद कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
प्रत्यूषा बैनर्जी(Pratyusha Banerjee) - ‘बालिका वधू’ में युवा आनंदी के रोल में प्रत्यूषा बैनर्जी नज़र आई थीं जो काफी पॉपुलर भी हुई थी लेकिन बाद में उनकी जगह तोरल ने ली थी. हालांकि उन्हें भी इस रोल में दर्शकों ने स्वीकार कर लिया था. लेकिन प्रत्यूषा की मासूमियत भरे चेहरे को आज तक भुलाया नहीं जा सका है. आज प्रत्यूषा हमारे बीच नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -