Deepika Padukone to Yami Gautam: किसी ने 45 लाख तो किसी ने 52 लाख, अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने इतने महंगे मंगलसूत्र
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी शादी में एक से बढ़कर एक मंगलसूत्र पहने स्पॉट की जाती हैं. हाल ही में राजकुमार राव से शादी के बाद पत्रलेखा तकरीबन 1.65 लाख का मंगलसूत्र पहनी नजर आईं जिसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिज़ाइन किया है. पत्रलेखा के अलावा भी कई अभिनेत्रियों के मंगलसूत्र चर्चा में रहे हैं. डालते हैं एक नज़र...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयामी गौतम: यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून, 2021 को शादी की थी. शादी में उन्होंने डायमंड का मंगलसूत्र पहना जिसकी कीमत तकरीबन 3.49 लाख रुपये थी. यमी के मंगलसूत्र को काफी पसंद किया गया.
दीपिका पादुकोण: दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को रणवीर सिंह से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद दीपिका भी सिंगल डायमंड पेंडेंट वाला खूबसूरत मंगलसूत्र पहनी दिखाई दी थीं जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये है.
ऐश्वर्या राय बच्चन: ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. शादी के बाद ऐश्वर्या डायमंड पेंडेंट और चेन वाला मंगलसूत्र पहना था जिसकी कीमत 45 लाख रुपये थी.
प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से दिसंबर 2018 में धूमधाम से शादी की थी. इस दौरान प्रियंका तीन डायमंड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र पहनी दिखाई दी थीं जिसकी कीमत तकरीबन 3.50 लाख रुपये थी.
अनुष्का शर्मा: अनुष्का ने दिसंबर 2017 में विराट कोहली से शादी की थी जिसके बाद अनुष्का को सुंदर मंगलसूत्र पहने स्पॉट किया गया था. अनुष्का के मंगलसूत्र में डायमंड का बड़ा पेंडेंट था जो कि काली मोतियों वाली चेन में लगा हुआ था. इसकी कीमत 52 लाख रुपये थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -