Controversial Web Series: इन वेब सीरीज में प्यार करने का तरीका लोगों को नहीं आया रास, खूब बरपा हंगामा
Lolita PG House: लोलिता भाभी को लेकर खूब शोर मचा हुआ है. वेब सीरीज में आभा पॉल ने जिस तरह का किरदार प्ले किया उसे लेकर खूब हंगामा बरपा. बोल्ड सीन्स और कन्टेंट को लेकर काफी विवाद हुआ और इस सीरीज की आलोचना हुई. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSacred Games: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सेक्रेड गेम्स लगभग हर ओटीटी प्रेमी ने देखी होगी. ये वेब सीरीज अपने बोल्ड कन्टेंट को लेकर खूब विवादों में छाई रही. फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे थे जिन्हें लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया और फिर जमकर हंगामा बरपा. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा जोनर की सीरीज थी जिसे काफी पसंद भी किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Charitraheen: MX Player की ये वेब सीरीज बोल्ड कन्टेंट से भरी थी. लिहाजा विवाद होना ही था और ऐसा ही हुआ. इस वेब सीरीज के पोस्टर ने ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया था जिसके बाद सीरीज काफी विवादों मे रही. (फोटो – सोशल मीडिया)
Wild Wild Country - आध्यात्मिक गुरु रजनीश यानी ओशो पर आधारित ये डॉक्यूमेंट्री उस वक्त चर्चा में आ गई जब ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन ने उन घटनाओं पर विरोध जताया जो ओशो के आश्रम दिखाए गए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Hum Tum and Them: यूं तो श्वेता तिवारी की इमेज संस्कारी बहू वाली है लेकिन इस वेब सीरीज में श्वेता तिवारी ने जब बोल्ड किरदार निभाया और बोल्ड सीन्स दिए तो सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा भी हुई और श्वेता का ये अंदाज फैंस को रास नहीं आया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Gandi Baat: ऑल्ट बालाजी पर गंदी बात वेब सीरीज के 6 सीजन आ चुके हैं यानी ये तो साफ है कि ये सीरीज लोगों को खूब भा रही है लेकिन जितनी बार भी इसके सीजन रिलीज हुए हंगामा भी खूब बरपा. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -