Bollywood Choreographers Struggle Days: कभी बने चपरासी तो कभी लगाया ठेला, इन मशहूर कोरियोग्राफर्स को देखने पड़े थे बुरे दिन
कोरियोग्राफर्स बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार को अपने इशारे पर नचाते हैं. अपने जिन चहेते कलाकार का डांस देख दर्शक सिनेमाघरों में तालियां बजाते हैं उनके पीछे इन कोरियोग्राफर्स की कड़ी मेहनत होती है. आज बॉलीवुड में कई ऐसे कोरियोग्राफर्स हैं जो अच्छे पैसे कमाते हैं. इनमे से बहुतों ने अपने जीवन में काफी बुरा दौर भी देखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणेश आचार्य आज के लगभग सभी बड़े एक्टर्स को अपने इशारे पर नचा चुके हैं. एक वक्त था जब वह पाई-पाई के लिए भी मोहताज थे.
गणेश आचार्य आज के लगभग सभी बड़े एक्टर्स को अपने इशारे पर नचा चुके हैं. एक वक्त था जब वह पाई-पाई के लिए भी मोहताज थे.
धर्मेश सर भी आज बॉलीवुड के चर्चित कोरियोग्राफर हैं. धर्मेश एक टीवी चैनल के डांस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट आए थे. वह शो तो नहीं जीते लेकिन खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर ले गए.
धर्मेश ने शोहरत पाने से पहले पैसों के लिए कभी चपरासी का काम किया तो कभी ठेला भी लगाया. तमाम मुश्किलों के साथ उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और डांस की दुनिया का चर्चित नाम बन चुके हैं.
सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन जब भी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफर की बात आती है तो उनका नाम सबसे पहले लिया जाता है.
सरोज खान की शादी 13 साल की उम्र में ही हो गई थी. शादीशुदा जिंदगी भी कुछ खास अच्छी नहीं थी. बावजूद इसके सरोज खान ने डांस को अपने अंदर जिंदा रखा.
पैसों के लिए पहले वह छोटे-मोटे स्टेज शो करती थीं. सरोज खान ने धीरे-धीरे बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोरियोग्राफर के तौर पर पहचान बना ली.
राघव जुयाल अपने स्लो मोशन डांस के लिए मशहूर हैं. वह भी एक रियलिटी शो के जरिए लोगों तक पहुंच सके. राघव ने भी आर्थिक तंगी देखी है. पैसों के अभाव में भी राघव किसी तरह से अपने डांस की प्रैक्टिस करते. आज राघव के टैलेंट के करोड़ों लोग फैन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -