एक्सप्लोरर
बॉलीवुड फिल्मों में गणपति बप्पा की छाप, पढ़े पूरी लिस्ट
अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है गणेश उत्सव के ऊपर बनाए गए बॉलीवुड के सुपरहिट गाने.
![अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है गणेश उत्सव के ऊपर बनाए गए बॉलीवुड के सुपरहिट गाने.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/800a33ede8da99c4d84b1e50e249823b1661843021719381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी 2022
1/6
![गणेश उत्सव का नाम सुनते ही ढोल नगाड़े दिलों दिमाग में बजने लगते हैं. गणेश उत्सव पूरे देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन बात करें बॉलीवुड की तो फिल्म इंडस्ट्री भी गणेश उत्सव को मनाने में पीछे नहीं हटा. कई हिंदी फिल्मों के गणेश उत्सव पर बनाए हुए सुपरहिट गानें आज भी हमें पंडाल में सुनने को मिलते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है गणेश उत्सव के ऊपर बनाए गए वो सुपरहिट गाने जो आप पंडाल को सजाने या पूजा करते वक्त सुन सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/a2c761c0c46601a50556a096b469a0ba20e22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश उत्सव का नाम सुनते ही ढोल नगाड़े दिलों दिमाग में बजने लगते हैं. गणेश उत्सव पूरे देशभर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन बात करें बॉलीवुड की तो फिल्म इंडस्ट्री भी गणेश उत्सव को मनाने में पीछे नहीं हटा. कई हिंदी फिल्मों के गणेश उत्सव पर बनाए हुए सुपरहिट गानें आज भी हमें पंडाल में सुनने को मिलते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे है गणेश उत्सव के ऊपर बनाए गए वो सुपरहिट गाने जो आप पंडाल को सजाने या पूजा करते वक्त सुन सकते हैं.
2/6
![अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ साल 1990 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अग्निपथ फिल्म का गाना ‘गणपति अपने गांव चले’ आज भी पंडाल में सुनने को मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/db10931b06ee609db01a0568908d81ed1772b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ साल 1990 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अग्निपथ फिल्म का गाना ‘गणपति अपने गांव चले’ आज भी पंडाल में सुनने को मिलता है.
3/6
![गणेश उत्सव में गाने की लिस्ट में ऋतिक रोशन की फिल्म का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ का एक गाना है ‘श्री गणेशा देवा’ जो अपने समय में काफी पॉपुलर हुआ था. आप भी ‘श्री गणेशा देवा’ गाना चला कर गणेश उत्सव को प्रारंभ कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/47de372cd4bfc50397f8181ba0de5c66cf192.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश उत्सव में गाने की लिस्ट में ऋतिक रोशन की फिल्म का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ का एक गाना है ‘श्री गणेशा देवा’ जो अपने समय में काफी पॉपुलर हुआ था. आप भी ‘श्री गणेशा देवा’ गाना चला कर गणेश उत्सव को प्रारंभ कर सकते हैं.
4/6
![सलमान खान के घर में भी हर साल गणेश उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इसी के साथ सलमान की फिल्म वांटेड का गाना जलवा सुनते ही हर इंसान के पैर थिरकने लगते हैं. फिल्म वांटेड के इस गाने को प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/72d57bfd9d4a543a3ce3ee1ef7231636ceef2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान के घर में भी हर साल गणेश उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इसी के साथ सलमान की फिल्म वांटेड का गाना जलवा सुनते ही हर इंसान के पैर थिरकने लगते हैं. फिल्म वांटेड के इस गाने को प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ किया था.
5/6
![ज्यादातर हर पंडाल में गणेश की आरती वक्त फिल्म वास्तव की गणेश की आरती को चलाया जाता है. सिंदूर लाल चढ़ाओ गाने को सुनते ही हर भक्त आरती में मगन होता नज़र आता है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में दिखाई दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/c95caa7bfc4baab1a63cf057ffa0e2e0eb5ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्यादातर हर पंडाल में गणेश की आरती वक्त फिल्म वास्तव की गणेश की आरती को चलाया जाता है. सिंदूर लाल चढ़ाओ गाने को सुनते ही हर भक्त आरती में मगन होता नज़र आता है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में दिखाई दिए थे.
6/6
![बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की ज्यादातर हर फिल्में सुपरहिट साबित हुई है, लेकिन फिल्म डॉन का गाना ‘तुझको फिर से जलवा दिखना होगा’ लोग अक्सर डांस करते नज़र आते हैं. शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/63c43cef8bca8619dd01e2801e110b84a6508.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की ज्यादातर हर फिल्में सुपरहिट साबित हुई है, लेकिन फिल्म डॉन का गाना ‘तुझको फिर से जलवा दिखना होगा’ लोग अक्सर डांस करते नज़र आते हैं. शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी.
Published at : 30 Aug 2022 07:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)