एक्सप्लोरर
Gauahar Khan Wedding Anniversary: गौहर खान ने पति Zaid Darbar के लिए लिखी रोमांटिक पोस्ट, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

गौहर खान, जैद दरबार
1/6

Gauahar Khan Wedding Anniversary: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) की शादी को 25 दिसंबर को एक साल पूरा हो गया है. गौहर ने इस मौके पर शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है.
2/6

गौहर ने ये पोस्ट अपने पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) को डेडीकेट की है और लिखा है, 1 साल, थैंक यू ज़ैद, तुम बस मेरे हो, सबसे शानदार साल, 100 ऐसे ही और साल आएं, आमीन, आई लव यू. ज़ैद दरबार साथ डांस करने के लिए, साथ हंसने के लिए और कई खूबसूरत यादें बनाने के लिए. आमीन.
3/6

आपको बता दें कि गौहर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो उनके वेडिंग एल्बम से हैं. इन तस्वीरों में मेहंदी, संगीत से लेकर निकाह तक की खूबसूरत यादें हैं. गौहर इन सभी फंक्शनों में कमाल की खूबसूरत दिखी थीं.
4/6

गौहर और ज़ैद की लव स्टोरी की बात करें तो ये किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों का प्यार लॉकडाउन के दौरान परवान चढ़ा था. ज़ैद ने लॉकडाउन के दौरान एक ग्रोसरी शॉप पर गौहर को पहली बार देखा था. उनका चेहरा तो मास्क से ढंका हुआ था लेकिन वो आंखों और आवाज से समझ गए थे कि ये गौहर ही हैं.
5/6

इसके बाद ज़ैद ने इन्स्टाग्राम पर एक डायरेक्ट मैसेज भेजकर गौहर से मिलने की इच्छा जताई. धीरे-धीरे मेल-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और ज़ैद ने गौहर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
6/6

25 दिसंबर 2020 को ज़ैद और गौहर ने मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. ज़ैद म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे हैं.
Published at : 25 Dec 2021 08:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion