एक्सप्लोरर
ईद के लिए परफेक्ट दिखा Gauhar Khan का मल्टीकलर शरारा तो व्हाइट सूट में Huma Qureshi ने दिखाया ऐसा अंदाज़

गौहर खान, जैद दरबार और हुमा कुरैशी(तस्वीर)
1/7

ईद के मौके पर जहां सेलेब्स ने अपने चाहने वालों को मुबारकबाद दी तो वहीं कर्फ्यू के बावजूद अपने परिजनों से मिलने भी पहुंचे. आज गौहर खान पति ज़ैद दरबार के साथ सासु मां के घर के बाहर स्पॉट हुई.
2/7

इस दौरान गौहर ने मल्टी कलर शरारा पहना हुआ था जिसमें वो वाकई काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं बात करें ज़ैद दरबार की तो वो ईद के खास मौके पर ऑफ व्हाइट सिल्क कुर्ता पाजामा और सरगी में नज़र आए.
3/7

गौहर खान का ये आउटफिट ईद के लिए परफेक्ट च्वाइस लगा. जिसमें कई रंग शामिल थे और इसी कारण से ये ड्रेस और भी खूबसूरत लग रही थी.
4/7

शरारा के साथ गौहार ने मैचिंग पंजाबी जूती कैरी की और बालों को खुला छोड़ा था जिससे उनके स्टाइल में जबरदस्त तड़का लग गया.
5/7

वहीं बात करें एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की तो वो भी ईद के मौके पर कैमरे के सामने आईं और अपने फैंस को ईद की बधाईयां दीं.
6/7

आज इस खास दिन हुआ व्हाइट के साथ सिल्वर कॉम्बिनेशन में बेहद ही खूबसूरत दिखीं. उन्होंने लॉन्ग अब्रेला कट डिज़ाइन का सूट कैरी किया था.
7/7

साथ ही मैचिंंग सैंडल उन्हें परफेक्ट लुक दे रही थीं. मैचिंग मास्क लगाकर कैमरे के सामने पहुंचीं हुमा ने सोशल डिस्टेंस भी इस दौरान मेंटेन रखा.
Published at : 14 May 2021 08:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion