Honeymoon Photos: पति जैद दरबार के साथ गौहर खान की तस्वीरें वायरल, यहां देखिए
एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार हाल में अपने हनीमून के लिए रूस में गए थे. पिछले साल दिसंबर में शादी करने के बाद दोनों ने मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग की गलियों में कुछ बेहतरीन तस्वीरें खींचीं और सबसे आलीशान होटलों में रुके. गौहर खान ने कुछ घंटें पहले कुछ और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में गौहर खान काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं. उन्होंने येलो टॉप और ब्लू जींस पहना हुआ है. उसके ऊपर उन्होंने एक व्हाइट कोट भी पहना है.
गौहर खान ने रूस के होटल से लेकर वहां की गलियों तक की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.
गौहर खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,मेरा थोड़ा दिल रूस में ही रह गया. इसके साथ उन्होंने पीले दिल वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में एड किया.
गौहर और ज़ैद ने अपने फैंस को उन खूबसूरत होटलों की एक झलक भी दिखाई, जिनमें वे अपने हनीमून के दौरान रुके थे.
इससे पहले गौहर खान अपने हनीमून ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, मॉस्कों में प्यार. इसके साथ उन्होंने हार्ट किस वाला इमोजी बनाया.
गौहर खान ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मैं हमेशा से ऐसे देश में हनीमून पर जाना चाहती थीं जहां वो कभी नहीं गईं. रूस इसमें बेस्ट है.
गौहर खान और जैद दरबार ने बीते साल 25 दिसंबर को शादी की थी. दोनों की पहली बार मुलाकात लॉकडाउन में ही हुई थी. कुछ ही महीनों के प्यार में दोनों ने तय कर लिया था कि उन्हें जिंदगी साथ बितानी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -