एक्सप्लोरर
कम समय है तो क्या हुआ? वीकेंड पर इन शॉर्ट वेब सीरीज का ले सकते हैं भरपूर आनंद

शॉर्ट वेब सीरीज
1/6

आज के समय में लगभग हर किसी के पास फोन या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है और एक क्लिक में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा जॉनर की वेब सीरीज देख सकते हैं. हालांकि, कम समय के कारण कई बार लोग इसे देखने से भागते हैं, लेकिन कम लोगों को यह पता होगा कि ओटीटी पर कई शॉर्ट वेब सीरीज (Short Web Series) भी हैं. ऐसे में आज आपको उन्हीं सीरीज के नाम बताएंगे जिनका वीकेंड पर आप आनंद ले सकते हैं.
2/6

पिचर्स (Pitchers)- MX प्लेयर पर स्ट्रीम हुई इस शॉर्ट सीरीज को आप वीकेंड पर देख सकते हैं. इसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए अपनी जॉब छोड़ देते हैं.
3/6

घोल (Ghoul)- इस वेब सीरीज को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. 'राधिका आप्टे' इसमें एक मिलिट्री अधिकारी 'निदा रहीम' की भूमिका में हैं.
4/6

पंचायत (Panchayat): इस शॉर्ट वेब सीरीज को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, जो अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव अभिनीत 'पंचायत' एक कॉमेडी सीरीज है.
5/6

एस्पिरेंट्स (Aspirants)- ये तीन दोस्तों की कहानी है, जो UPSC पास करने का सपना लेकर हॉस्टल में साथ रह रहे होते हैं. इसमें हॉस्टल लाइफ की कहानी से लेकर अपने कमरे का संघर्ष, सपने, एग्जाम की चिंता और देश की सेवा जैसी चीजें दिखाई गई हैं. यह टीवीएफ और यूट्यूब पर उपलब्ध है.
6/6

अनपॉज्ड: नया सफर (Unpaused)- इस सीरीज में कोरोना के बीच आई परेशानियों की कहानी दिखाया गया था. यह शॉर्ट वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. अनपॉज्ड में साकिब सलीम, श्रेया धनवंतरी, नीना कुलकर्णी और प्रियांशु पेन्युली जैसे कलाकार दिखाई दिए थे.
Published at : 27 Feb 2022 01:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion