Good Bye 2021: Ahan Shetty से लेकर Palak Tiwari तक ने अपने डेब्यू से किया फैंस को इंप्रेस, लिस्ट में इन एक्टर्स का नाम भी शामिल
बॉलीवुड में साल 2021 में कई नए चेहरे ने डेब्यू किया. इतना ही नहीं बल्कि इन नए चेहरों ने फैंस को खूब एंटरटेन भी किया. अब जब साल 2021 के खत्म होने में महज एक कुछ दिन बचे हैं तो हम आपके सामने उन न्यूमकर्स की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं जिनका डेब्यू इस साल हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने टाइम टू डांस से बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म में सूरज पंचोली उनके साथ नजर आए थे. ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी.
हार्डी संधू का सॉन्ग बिजली बिजली इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी नजर आईं. इस सॉन्ग से डेब्यू कर पलक तिवारी ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है. जल्द ही रोजी द केसर में पलक नजर आने वाली हैं.
कभी खुशी कभी गम में पू की भूमिका निभाने वालीं मालविका राज ने फिल्म इंडस्ट्री में रिन्जिंग डेन्जोंगपा की स्कावड से वापसी कर ली है. कभी खुशी कभी गम के बाद मलाविका के पिता ने उन्हें स्टडी कंप्लीट करने के लिए कहा.
दिग्गज एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग डेन्जोंगपा ने स्कवाड से इंडस्ट्री में कदम रखा है. ये सीरीज जी 5 पर रिलीज की गई है. इस सीरीज में रिन्जिंग डेन्जोंगपा एसटीएफ कमांडो की भूमिका निभाते हुए नजर आए.
प्रणिता सुभाष ने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म भुज से डेब्यू किया है. इसके अलावा प्रणिता सुभाष हंगामा 2 फिल्म में भी नजर आई हैं. इससे पहले वो तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म में काम कर चुकी हैं.
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में तड़प फिल्म से डेब्यू किया है. इस फिल्म में अहान के संग तारा सुतारिया नजर आ रही हैं. फिल्म में अहान की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है.
शरवरी वाघ ने बंटी और बबली 2 से बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म में शरवरी की जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी के संग नजर आई. फिल्म में शरवरी की एक्टिंग को देख फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -