GoodBye 2021: Rubina Dilaik समेत इन 10 एक्टर्स ने किया टीवी पर कमबैक, कुछ की रही धमाकेदार परफॉर्मेंस तो कुछ रहे फ्लॉप
Year Ender 2021: टीवी पर साल 2021 में कई एक्टर्स ने कमबैक किया है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), नकुल मेहता (Nakul Mehta) समेत कई एक्टर्स लंबे समय के बाद फिर से टीवी पर अपना जलवा दिखाने आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवियन डीसेना ने शक्ति अस्तित्व के अहसास की शो से 2019 में ब्रेक लिया था. विवियन ने सिर्फ तुम से एक बार फिर टीवी पर वापसी की है.
कसौटी जिंदगी में अनुराग का रोल करने वाले सीजेन खान काफी लंबे गैप के बाद शक्ति अस्तित्व के अहसास की में वापिस देखने को मिले.
दिशा परमार ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 में एक बार फिर से वापसी की है.
रणदीप राय ने बालिका वधू 2 से टीवी पर वापसी की है. इससे पहले रणदीप ने ये उन दिनों की बात है में अपना हुनर दिखाया था.
रुबीना दिलैक ने अस्तित्व के एहसास सीरियल में दोबारा कमबैक किया है.
ससुराल गेंदा फूल में जय सोनी ने एक बार फिर से टीवी पर वापसी की. जय का किरदार ससुराल गेंदा फूल में काफी पसंद किया जाता था लेकिन दर्शकों को नए सीरियल में उनकी एंट्री कुछ खास जमी नहीं.
पूजा गोर ने प्रतिज्ञा सीजन 2 से कमबैक किया है. इससे पहले एक्ट्रेस एक नई उम्मीद-रोशनी में नजर आई थीं.
अरहान बहल को प्रतिज्ञा सीरियल से फेम मिला था. एक्टर ने एक बार फिर इसी सीरियल के सीजन 2 से वापसी की है.
हर्षद चोपड़ा ने ये रिश्ता क्या कहलाता से कमबैक किया है. एक्टर को इससे पहले बेपनाह प्यार से फेम मिला था.
नकुल मेहता को इश्कबाज से फेम मिला था. एक्टर ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर के किरदार से वापसी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -