GoodBye 2021: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt समेत इन सेलेब्स की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार, 2021 में कई बार उठी वेडिंग की अफवाह
बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल्स की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट रहता है. फैंस को रणबीर कपूर-आलिया भट्ट समेत कई कपल्स की शादी का इंतजार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणबीर कपूर-आलिया भट्ट काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की केमेस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं. आलिया-रणबीर की शादी की चर्चाएं पिछले एक साल से चल रही हैं लेकिन कपल का अभी कोई प्लान नहीं है.
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा ने अपने रिलेशनशिप को काफी समय तक पब्लिक नहीं किया था लेकिन 2019 में उन्होनें अपने प्यार को कबूल किया. अर्जुन कपूर और मलाइका काफी समय एक साथ बिताते हैं. फैंस को मलाइका-अर्जुन की शादी का इंतजार है.
अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं. अक्टर अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिवइन रिलेशनशिप में हैं. दोनों का एक बेटा भी है. बॉलीवुड का इस कपल की शादी को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं है.
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी 2017 से डेटिंग कर रहे हैं. दोनों एक साथ बेहतरीन समय बिता रहे हैं लेकिन अभी दोनों की शादी को लेकर कोई चर्चा नहीं है.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 2018 से डेटिंग कर रहे हैं. शिबानी और फरहान का परिवार एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताता है.
रिचा चड्ढा और अली फैजल की शादी को लेकर 2021 में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. दोनों ने शादी का प्लान तक बना लिया था लेकिन फिर किन्हीं कारणों से वेडिंग पोस्टपोंड हो गई.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की स्वीट लव स्टोरी फैंस द्वारा काफी पंसद की जाती है. सुष्मिता सेन फिलहाल शादी के बारे में अभी नहीं सोच रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -