GoodBye 2021: साल 2021 में कई सेलेब्स की टूटी शादियां, Samantha-Naga Chaitanya समेत इन सेलिब्रिटी कपल्स ने लिया तलाक
हिंदी फिल्म-टीवी इंडस्ट्री में 2021 साल में कई जोड़ियों ने सात जन्म जीने के वादे किए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई जोड़ियां जो सालों से साथ थीं उन्होनें अपने रिश्ते को तोड़ा भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल ने 5 साल एक दूसरे को डेट किया फिर शादी के बंधन में बंधे. लेकिन अब दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर है. करण-निशा ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे रखी है.
सेलिब्रिटी कपल सामंथा-नागा चैतन्य ने साल 2021 के अक्टूबर महीने में अपने तलाक की घोषणा की थी. चार साल की शादी में रहने के बाद जोड़ी ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था.
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने चार साल की शादी को तोड़ने का फैसला अप्रैल 2021 में किया था. कीर्ति कुल्हारी की साहिल सहगल से वह कागजों पर तो अपना रिश्ता रखेंगी लेकिन वह उनके साथ नहीं रहेंगी.
सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की खबरों ने इंडस्ट्री में कई लोगों को सकते में डाल दिया था.
हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उनसे तलाक की मांग की है. इतना ही नहीं फेमस रैपर हनी की पत्नी ने तलाक की एलुमनी के रूप में 10 करोड़ रुपए भी मांगे हैं.
नुसरत जहां की शादी और तलाक दोनों ही साल 2021 में विवादों का हिस्सा रहा है. नुसरत जहां ने निखिल जैन के साथ अपनी शादी को अमान्य बताकर तोड़ दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -