एक्सप्लोरर
इस एक्ट्रेस से शादी करने के चक्कर में Govinda ने तोड़ दी थी Sunita से सगाई, जानें क्या हुआ रिश्ते का अंजाम?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/03c722899e4faaae9028146fc06380da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा, नीलम
1/5
![90 के दशक में बॉलीवुड के टॉप के स्टार्स में शुमार रहे गोविंदा एक समय एक्ट्रेस नीलम कोठारी के दीवाने थे. गोविंदा जिन्हें प्यार से ‘चीची’ के नाम से भी जाना जाता है ने नीलम के साथ कई फिल्मों में काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/960c2e65a88bcb49e04c2e96ce3a7d5804ecc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 के दशक में बॉलीवुड के टॉप के स्टार्स में शुमार रहे गोविंदा एक समय एक्ट्रेस नीलम कोठारी के दीवाने थे. गोविंदा जिन्हें प्यार से ‘चीची’ के नाम से भी जाना जाता है ने नीलम के साथ कई फिल्मों में काम किया था.
2/5
![दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा ने पहली बार नीलम कोठारी को फिल्ममेकर पन्नालाल मेहरा के ऑफिस में देखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/7cc54ddc1e9ad50f6a06e3bd180439c199ab4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा ने पहली बार नीलम कोठारी को फिल्ममेकर पन्नालाल मेहरा के ऑफिस में देखा था.
3/5
![कहते हैं गोविंदा को पहली नज़र में ही नीलम से प्यार हो गया था.आपको बता दें कि गोविंदा की लाइफ में इस बीच सुनीता भी आ चुकीं थीं. सुनीता और गोविंदा की सगाई हो चुकी थी. हालांकि, गोविंदा के दिलो दिमाग पर नीलम छाई हुई थीं. कहते हैं कि नीलम को लेकर अक्सर सुनीता और गोविंदा के बीच लड़ाई झगड़े भी होते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/a50d3bf171ca665189e029abb8b96bd76f0f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं गोविंदा को पहली नज़र में ही नीलम से प्यार हो गया था.आपको बता दें कि गोविंदा की लाइफ में इस बीच सुनीता भी आ चुकीं थीं. सुनीता और गोविंदा की सगाई हो चुकी थी. हालांकि, गोविंदा के दिलो दिमाग पर नीलम छाई हुई थीं. कहते हैं कि नीलम को लेकर अक्सर सुनीता और गोविंदा के बीच लड़ाई झगड़े भी होते थे.
4/5
![ख़बरों के मानें तो गोविंदा ने सुनीता से सगाई तोड़ नीलम से शादी करने का फैसला भी कर लिया था. हालांकि, तब गोविंदा की मां, निर्मला देवी ने एक्टर को ऐसा करने से रोक दिया. कहा जाता है कि गोविंदा की मां चाहतीं थीं कि वह सुनीता से किया शादी का वादा निभाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/18f9008b0b679fd025b7b90d30813517b5a9d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ख़बरों के मानें तो गोविंदा ने सुनीता से सगाई तोड़ नीलम से शादी करने का फैसला भी कर लिया था. हालांकि, तब गोविंदा की मां, निर्मला देवी ने एक्टर को ऐसा करने से रोक दिया. कहा जाता है कि गोविंदा की मां चाहतीं थीं कि वह सुनीता से किया शादी का वादा निभाएं.
5/5
![गोविंदा अपनी मां की बात नहीं टालते थे और उनकी बहुत इज्ज़त करते थे, ऐसे में उन्होंने नीलम को ठुकराकर आख़िरकार सुनीता से शादी कर ली थी. वहीं नीलम ने यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी थी लेकिन जल्द ही इनका तलाक हो गया. इसके बाद नीलम ने एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी की. शादी के दो साल बाद दोनों ने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम अहाना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/658239e25fc06461d70a562702c93e4557130.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा अपनी मां की बात नहीं टालते थे और उनकी बहुत इज्ज़त करते थे, ऐसे में उन्होंने नीलम को ठुकराकर आख़िरकार सुनीता से शादी कर ली थी. वहीं नीलम ने यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी थी लेकिन जल्द ही इनका तलाक हो गया. इसके बाद नीलम ने एक्टर समीर सोनी से दूसरी शादी की. शादी के दो साल बाद दोनों ने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम अहाना है.
Published at : 23 Apr 2021 06:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion