एक्सप्लोरर
Gulshan Grover Net Worth: कभी घर-घर साबुन बेचकर स्कूल फीस भरते थे गुलशन ग्रोवर, आज हैं करोड़ों के मालिक, जानिए 'बैडमैन' का नेट वर्थ
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/9767835eb113effc2c30393025a99d2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलशन ग्रोवर
1/8
![बॉलीवुड 'बेडमैन' गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover ) एक ऐसे अभिनेता हैं जो कि इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं. गुलशन ग्रोवर ने पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान बतौर विलेन के किरदार में मिली है. गुलशन ग्रोवर ने हिन्दी सिनेमा में अपना खूब नाम कमाया है. लेकिन जीवन में उन्होंने ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया है. एक वक्त था जब उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए घर-घर जाकर साबुन भी बेचना पड़ा है. वहीं एक्टर आज करोड़ों के मालिक हैं (Gulshan Grover Net Worth).](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/e5a895a0905d424eda77429d0f7e43264a17d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड 'बेडमैन' गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover ) एक ऐसे अभिनेता हैं जो कि इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं. गुलशन ग्रोवर ने पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान बतौर विलेन के किरदार में मिली है. गुलशन ग्रोवर ने हिन्दी सिनेमा में अपना खूब नाम कमाया है. लेकिन जीवन में उन्होंने ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया है. एक वक्त था जब उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए घर-घर जाकर साबुन भी बेचना पड़ा है. वहीं एक्टर आज करोड़ों के मालिक हैं (Gulshan Grover Net Worth).
2/8
![गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की. गुलशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक्टर मुंबई पहुंच गए. यहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियों को सीखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/966c3de03807d7c9cba128f2ff25fbc0455b3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की. गुलशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक्टर मुंबई पहुंच गए. यहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की बारीकियों को सीखा.
3/8
![गुलशन ग्रोवर पर लिखी किताब 'बैडमैन' (Bad Man) में इस बात का जिक्र हैं कि वो अपने स्कूल की फीस भरने के लिए कोठियों में सामान बेचा करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/7878848cc13280865881e73dbdf0a4a4dbab6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलशन ग्रोवर पर लिखी किताब 'बैडमैन' (Bad Man) में इस बात का जिक्र हैं कि वो अपने स्कूल की फीस भरने के लिए कोठियों में सामान बेचा करते हैं.
4/8
![इस किताब में इस बात की भी जिक्र है कि गुलशन ग्रोवर सुबह स्कूल के बैग में वर्दी लेकर जाते और सुबह घर-घर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का पाउडर बेचा करते थे. क्योंकि उस वक्त उनका परिवार काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/e908686c8315714bca24df2b8afdf9719fbdb.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस किताब में इस बात की भी जिक्र है कि गुलशन ग्रोवर सुबह स्कूल के बैग में वर्दी लेकर जाते और सुबह घर-घर जाकर बर्तन और कपड़े धोने का पाउडर बेचा करते थे. क्योंकि उस वक्त उनका परिवार काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था.
5/8
![अपने अब तक के करियर में गुलशन ग्रोवर गुलशन ग्रोवर 400 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इनमें से ज्य़ादातर फिल्मों में एक्टर ने विलेन का ही किरदार निभाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/dd5e772021f51f2eb9e093bd6d09e8f46ce3b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने अब तक के करियर में गुलशन ग्रोवर गुलशन ग्रोवर 400 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इनमें से ज्य़ादातर फिल्मों में एक्टर ने विलेन का ही किरदार निभाया है.
6/8
![गुलशन ग्रोवर पर्दे पर शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, सनी देओल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स संग काम कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/297af34ef3469a76bde6a1a287c688d304bfc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलशन ग्रोवर पर्दे पर शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, सनी देओल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स संग काम कर चुके हैं.
7/8
![गुलशन ग्रोवर को फिल्म 'आई एम कलाम' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/f80a9158e269342957637ec26fcedcbae9f58.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलशन ग्रोवर को फिल्म 'आई एम कलाम' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा गया है.
8/8
![गुलशन ग्रोवर की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 18 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. जो भारतीय रुपयों में करीब 132 करोड़ रुपए तक होती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/c9a492c930eaf6003673c4088ee9004c5b154.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलशन ग्रोवर की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 18 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. जो भारतीय रुपयों में करीब 132 करोड़ रुपए तक होती हैं.
Published at : 20 Jan 2022 05:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion