मौत के साथ खत्म हुई गुरुदत्त-वहीदा की प्रेम कहानी, आज तक नहीं सुलझ पाई मौत की गुत्थी
बॉलीवुड में अभिनेता गुरु दत्त और अभिनेत्री वहीदा रहमान की प्रेम कहानी दर्द से भरी है. दोनों की मोहब्बत के किस्से आज भी मशहूर हैं. कहते हैं कि गुरुदत्त ने जब से वहीदा को देखा था वो होश खो बैठे थे. शादीशुदा होने बावजूद वो खुद वहीदा की ओर जाने से रोक नहीं सके. ये वो वक्त था जब इंडस्ट्री में उनके इश्क के चर्चे खूब हुआ करते थे. लेकिन अफसोस कि ये प्यार पूरा न हो सका और गुरुदत्त की मौत के साथ खत्म हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल गुरु दत्त जब वहीदा से मिले तो वो शादीशुदा थे. उनकी शादी अभिनेत्री और गायिक गीता दत्त से हो चुकी थी. शादी के कुछ सालों बाद ही गुरु दत्त की ज़िंदगी में वहीदा रहमान आ गईं, और गुरुदत्त उनकी ओर खिंचते चले गए. ये बात जब गीता दत्त को पता चली तो दोनों के बीच खूब झगड़े होने लगे. बात यहां तक पहुंच गई कि गीता दत्त उन्हें छोड़कर चली गईं
वहीदा के लिए गुरु दत्त की दीवानगी जूनून का रूप लेती जा रही थी. वह उनके बिना किसी फिल्म की कल्पना नहीं कर पाते थे. उन्होंने वहीदा के साथ प्यासा, चौदहवी का चाँद, कागज के फूल जैसी आइकॉनिक फ़िल्में बनाईं लेकिन टूटी शादी और वहीदा को अपना न बना पाने का गम ने उन्हे नशे की दुनिया में धकेल दिया
गुरुदत्त-वहीदा के रिश्ते पर सिर्फ गीता दत्त को नहीं बल्कि पूरे परिवार को भी एतराज था. दरअसल गुरु दत्त हिंदू थे और वहीदा मुस्लिम. ऐसे में दोनों के रिश्ते में धर्म की भी दीवार आड़े आ रही थी.
गुरु दत्त अपनी बेटी को बहुत प्यार करते थे, लेकिन झगड़े की वजह से गीता दत्त उन्हें बेटी से मिलने भी नहीं देती थीं. खबरों की मानें तो इसी बात से दुखी होकर उन्होंने अपनी जान देने की धमकी भी दी थी.
10 अक्टूबर 1964 को ऐसी खबर आई जिसने सबको झंकझोर कर रख दिया.गुरु दत्त अपने घर में अकेले मृत मिले. उनकी मौत कैसे हुई, इस बात को आज तक कोई नहीं जानता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -