Happy Birthday Aftab Shivdasani: हंगामा और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों से हिट हुए थे आफताब शिवदासानी, यहां देखें उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपने फ़िल्मी करियर ने एक से बढ़कर एक फ़िल्में की हैं. महज 14 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखने वाले आफताब ने अपनी एक्टिंग के बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उनकी सुपरहिट फिल्मों में मस्त, कसूर, हंगमा और ग्रैंड मस्ती सहित कई अन्य शामिल हैं. आइये, उनकी डालते हैं उनकी सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम गोपाल वर्मा के निर्देशन में फिल्म 'मस्त' 15 अक्तूबर 1999 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आफताब और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
विक्रम भट्ट के निर्देशन में एक और फिल्म 'कसूर' 2 फरवरी, 2001 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आफताब शिवदासानी के साथ आशुतोष राणा नजर आए थे.
मशहूर फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के निर्देशन में फिल्म 'लाइफ में कभी कभी' 13 अप्रैल, 2007 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में डीनो मोरिया, आफताब शिवदासानी सहित कलाकार नजर आए थे.
फिल्म 'क्या यही प्यार है' भारत में 22 मार्च, 2002 को रिलीज हुई थी. के मुरलीमोहन जोशी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आफताब शिवदासानी के अलावा, अमीषा पटेल, जैकी श्रॉफ और अनुपमा वर्मा थे.
फिल्म 'कोई आप सा' 14 दिसंबर, 2005 को रिलीज हुई थी. पार्थो मित्रा इस फिल्म के निर्देशक थे. इस फिल्म पर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया थी.
मस्ती सीरीज की तीसरी एडल्ट फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में डबल मिनिंग डायलॉग समेत पिछली फिल्म की तरह सारी चीजें देखने को मिली. इस फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदासानी मेन रोल के लिए चुने गए थे. इसके अलावा ग्रेट ग्रैंड मस्ती में सना खान, उर्वशी रौतेला और पुजा चोपड़ा दिखाई भी नज़र आईं. फिल्म 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
भूषण पटेल के निर्देशन में फिल्म '1920- एविल रिटर्न्स' 2 नवंबर, 2012 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आफताब शिवदासानी के साथ ट्विंकल बाजपेई, विद्या मलवड़े और शरद केलकर नजर आए थे.
फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आफताब शिवदासानी ने शानदार रोल प्ले किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -