Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Birthday, Mani Ratnam: Nayakan से लेकर 'दिल से' तक, ये हैं मणि रत्नम की बेहरीन फिल्में जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए
तेलुगू और हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर Mani Ratnam आज 65 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं. 2 जून 1965 को जन्में ये फिल्ममेकर अपने शानदार काम की बदौलत अब तक 6 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार ने 2002 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया.
Nayakan- ये फिल्म मणिरत्नम की बेहरतरीन फिल्मों में से एक है. इसकी स्क्रिप्ट भी मणिरत्नम ने लिखी और डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया था. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में कमल हासन गैंगेस्टर की मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म ने उनके करियर में बड़ा रोल निभाया. हिंदी में इसका रीमेक Dayavan (1988) के नाम से बना. इसमें विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे.
रोमांटिक थ्रिलर फिल्मरोजा 1992 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सुपरहिट हुई. इस फिल्म को Best Music Director सहित तीन नेशनल अवॉर्ड भी मिले.
MOUNA RAGAM (1986)- इस फिल्म के बाद ही मणि रत्नम ने तमिल इंडस्ट्री में अपने कदम जमा लिए.
ANJALI- 1990 में रिलीज हुई फिल्म अंजलि भी उनकी अच्छी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले.
Kannathil Muthamittal- 2002 में रिलीज हुई ये फिल्म उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसमें एक एडॉप्टेड बच्ची की कहानी दिखाई गई है. आर. माधवन इसमें मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म ने 6 नेशनल अवॉर्ड जीते.
1998 में शाहरुख खान और मनीषा कोईराला की फिल्म दिल से रिलीज हुई. इसकी कहानी भी मणि रत्नम ने लिखी थी और डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -