Happy Birthday Sumona Chakravarti: कपिल शर्मा की रील लाइफ वाइफ सुमोना की फीस जानकर आपके पसीने छूट जाएंगे, यहां जानिए नेट वर्थ
'द कपिल शर्मा शो' फेम, एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती का आज जन्मनदिन है. वह 34 साल की हो गई हैं. उनका जन्मदि 24 जून 1986 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ. कौन हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुमोना चक्रवर्ती एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1999 में आई फिल्म 'मन' में काम किया. इसके बाद बाल कलाकार के तौर पर कई टीवी सीरियल में भी काम किया.
सुमोना चक्रवर्ती ने कसम से, डिटेक्टिव डॉल सुन यार चिल मार, कस्तुरी, नीर भरे तेरे नैना देवी, सपनों से भरे नैना जैसे कई सीरियल में काम किया है
सुमोना चक्रवर्ती ने कसम से, डिटेक्टिव डॉल सुन यार चिल मार, कस्तुरी, नीर भरे तेरे नैना देवी, सपनों से भरे नैना जैसे कई सीरियल में काम किया है
इसके साथ ही सुमोना चक्रवर्ती ने कॉमेडी शो 'कहानी कॉमेडी सर्कस' से कपिल शर्मा के साथ काम किया. दोनों की जोड़ी की काफी पसंद किया गया और ये जोड़ी इसकी विनर भी बनीं.
साल 2016 में वह 'द कपिल शर्मा शो' में सरला गुलाटी बनकर आईं और साल 2018 में 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन में भूरी बनकर आईं. इस शो में उन्होंने कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार भी निभाकर लोगों को खूब एंटरटेन किया.
द कपिल शर्मा शो इस साल फरवरी में ऑफ हो गया. इसकी वजह फिल्मों रिलीज ना हो पाना और कपिल शर्मा की पैटरनिटी लीव पर जाने को माना गया.
अब इसके सभी कास्ट इसके अगले सीजन की तैयारियां कर रहे हैं. हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती अपने पैरेंट्स के साथ नए घर में शिफ्ट हुई हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के लिए 6-7 लाख रुपए लेती हैं. साल 2021 में सुमोना चक्रवर्ती का नेट वर्थ 30 करोड़ रुपए है.
हमारी तरफ से सुमोना को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -