Happy Birthday Vamika: 1 साल की हुईं Virat Kohli और Anushka Sharma की लाडली Vamika, बर्थडे पर वायरल हुई नन्हीं परी की कुछ क्यूट तस्वीरें
Virat And Anushka Daughter Photos: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) आज मंगलवार 11 जनवरी को एक साल की हो चुकी हैं. ये कपल अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी की झलक दिखालाता रहता है. ऐसे में आज जब वामिका का फर्स्ट बर्थडे (Vamika First Birthday) है, इस खास मौके पर हम विराट और अनुष्का (Virat And Anushka Daughter) की लाडली की कुछ क्यूट तस्वीरें (Vamika Cute Photos) शेयर करने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवामिका के जन्म के कुछ हफ्ते बाद इस कपल ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की थी. जिसमें अनुष्का शर्मा अपनी लाडली को बांहों में लिए हुए दिखाई दी थीं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी की प्राइवेसी का खासा ध्यान रखते हैं. अभी तक उन्होंने मीडिया के सामने बेटी के चेहरे को कभी नहीं दिखाखा क्योंकि विराट और अनुष्का चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़ी होकर खुद फैसला ले कि वो लाइमलाइट में रहना चाहती है या नहीं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. जो ना सिर्फ कपल के नाम के पहले अक्षर से मिलता है बल्कि मां दुर्गा के एक स्वरूप का भी नाम है.
विराट कोहली जब भी क्रिकेट टूर पर जाते हैं तो वामिका अपनी मां अनुष्का शर्मा के संग अपने पिता को सपोर्ट करने जाती हैं. महज एक साल में उन्होंने कई देश की यात्री कर ली है.
विराट कोहली इन दिनों अपने चल रहे टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में हैं. ऐसे में उनकी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ हैं.
नन्हीं सी वामिका ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हैलोवीन बैश में भी शामिल हुई थीं. इस दौरान और क्रिकेटर्स के बच्चे भी दिखाई दिए थे. इस मौके पर वामिका परी ड्रेस पहने हुए दिखाई दी थीं.
एक इंटरव्यू में वामिका के बारे में बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा था कि वो मुझे बेहद ही दृढ़ निश्चयी लगती है क्योंकि अगर वो कुछ करना चाहती है तो उसे करके रहती है.
बेटी के बर्थडे से कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वामिका मम्मा-मम्मा बोल रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -