बेटे अगस्तया के साथ Hardik pandya और Natasha ने की पूल पार्टी, देखें Inside तस्वीरें
हार्दिक और नताशा का बेटा भी पूल मस्ती के दौरान काफी खुश और कूल अंदाज में नजर आया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पूल मस्ती की कुछ फोटोज खुद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जो काफी वायरल भी हो रही है. फैन्स इनकी फोटोड पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि हार्दिक और नताशा पिछले साल 30 सितंबर को पेरेंट्स बने थे.
वहीं नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ फोटो शेयर की और लिखा कि, हमारे बेटे का पूल में पहला दिन.
हार्दिक ने अगस्त्या और नताशा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, पूल में बहुत ही शांत, मेरा बेटा वॉटर बेबी है.
नताशा इस दौरान ब्लैक बिकिनी में नजर आई.जोकि काफी हॉट लग रही थी.
हार्दिक और नताशा का बेटा अगस्त्या पांच महीने का हो गया है. और दोनों पहली बार उसे पूल में लेकर गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -