Hasan Ali Wife: धोनी से लेकर विराट कोहली की पत्नियों को खूबसूरती में पीछे छोड़ती हैं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बेगम, देखती रह जाएंगी बॉलीवुड हीरोइने
टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के मैच हारते ही लोगों ने तेज गेंदबाद हसन अली को ट्रोल करना शुरु कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था, जिसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.
यही कारण है कि हसन अली लोगों के निशाने पर आ गए. यहां तक की लोग उनके शिया होने को लेकर भी ट्रोल करने लगे और उनकी भारतीय पत्नी सामिया अली को लेकर भी गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखने लगे. कोई हसन अली को गद्दार कह रहा है तो कोई कुछ.
आइये जानते हैं कि आखिर हसन अली की पत्नी कहां की रहने वाली हैं, दोनों की पहले मुलाकात और फिर शादी कैसे हुई? हसन अली की पत्नी सामिया अली भारत में हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहने वाली हैं.
सामिया अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं. उनके पिता लियाकत अली हरियाणा सरकार में बीडीओ के पद पर कार्यरत थे. हालांकि अब उनका परिवार पिछले 15 सालों से फरीदाबाद में रहता है.
सामिया अपने छह भाई-बहनों के साथ यहीं पली-बढ़ी और अपनी पढ़ाई की. फिर फरीदाबाद में ही एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की और उसके बाद दुबई चली गईं. सामिया और हसन अली की मुलाकात दुबई में ही हुई थी.
उस दौरान हसन अली मैच खेलने के लिए दुबई पहुंचे हुए थे. दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे को जानने की बाद घर में शादी की बात की थी. दोनों के घर वालों को भी इससे कोई दिक्कत नहीं थी. जिसके बाद सामिया और हसन अली ने 2019 में शादी के बंधन में बंध गए.
यहां आपको बताते चलें कि हसन अली चौथे ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जिनकी शादी भारतीय लड़की से हुई है. इससे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक ने भारतीय लड़की से शादी की है.
जब हसन अली और सामिया की शादी हुई थी तब भी दोनों देशों में खूब चर्चा हुई थी और अब एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से हसन अली और सामिया चर्चा का विषय बन गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -