एक्सप्लोरर
इस एक्ट्रेस की हाइट ही बन गई करियर के लिए दुश्मन, मजबूरी में बी ग्रेड फिल्मों में भी किया काम, आखिरकार छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री

1/7

वैसे अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि सोनू वालिया 1985 में मिस इंडिया कॉम्पीटिशन भी जीता था. और इसी बाद उन्हें खून भरी मांग ऑफर हुई थी. (Photo Credit - instagram)
2/7

लेकिन वो ये नहीं करना चाहती थीं. आखिरकार उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया. और उन्होंने एक एनआरआई से शादी कर ली. लेकिन कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया जिसके बाद सोनू वालिया ने दूसरी शादी की और अमेरिका में सेटल हो गई.
3/7

यही कारण था कि डायरेक्टर इन तीनों ही सुपरस्टार्स के साथ या उन हीरो के साथ जो सोनू से छोटे थे उनके साथ उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे. हाइट के चलते ही उन्हें धीरे धीरे फिल्में मिलना बंद हो गईं. और मजबूरन उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. उस वक्त सोनू ने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया.(Photo Credit - instagram)
4/7

दरअसल, सोनू वालिया की हाइट काफी ज्यादा थी और वो सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जो उस वक्त के सुपरस्टार माने जाते थे उन तीनों ही खानों से काफी लंबी लगती थी. (Photo Credit - instagram)
5/7

वो खूबसूरत भी थीं और उनकी एक्टिंग में भी जान थी तो आखिर क्या कारण था कि उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई. दरअसल, इसके पीछे कारण था सोनू वालिया की हाइट. जी हां...यूं तो लंबी हाइट अक्सर हीरोईनों के लिए वरदान मानी जाती है लेकिन सोनू वालिया के लिए ये पूरी तरह अभिशाप ही साबित हुई. (Photo Credit - instagram)
6/7

अपने समय की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार सोनू वालिया ने पहली ही फिल्म में ऐसा बोल्ड सीन किया कि उस वक्त उनकी चर्चा हर ओर थीं. खून भरी मांग के बाद वो कई फिल्मों में नज़र तो आईं लेकिन छा नहीं पाई.(Photo Credit - instagram)
7/7

रेखा और कबीर बेदी की खून भरी मांग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सोनू वालिया का करियर इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं रहा. हालांकि उनकी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. बावजूद इसके वो ज्यादा नहीं टिक सकीं. (Photo Credit - instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
