Bollywood Actresses Husband first Marriage: अपने पति की पहली शादी के वक्त काफी छोटी थीं ये एक्ट्रेसेस, कोई 1 तो कोई थीं 6 साल की
एक्ट्रेस लीना चंदावरकर ने किशोर कुमार से शादी की थी. वह किशोर कुमार की चौथी पत्नी थीं. जब किशोर कुमार ने रूमा गुहा ठाकुरता संग पहली शादी की थी तब लीना चंदावरकर सिर्फ एक साल की थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से की थी. तब हेमा मालिनी की उम्र छह वर्ष थी.
करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है. सैफ की पहली शादी साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. उस शादी में करीना भी गई थीं. तब करीना कपूर महज 11 साल की थीं.
संजय दत्त की पहली पत्नी थीं रिचा शर्मा. मान्यता दत्त उनकी तीसरी पत्नी हैं. 1987 में जब संजय दत्त ने रिचा शर्मा से शादी की तब मान्यता की उम्र नौ वर्ष थी.
अपने जमाने के मशहूर एक्टर कबीर बेदी ने चार बार ब्याह रचाया है. परवीन दुसांज उनकी चौथी पत्नी हैं. कबीर बेदी की पहली शादी के वक्त परवीन की उम्र छह साल के करीब थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -