Taarak Mehta Ka Ulta Chashmah: टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं Disha Vakani, 37 करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन!
पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा वकानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. दिशा को उनके नाम से ज्यादा दयाबेन के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस किरदार को निभाती थीं.दिशा ने इस किरदार में इतनी जबरदस्त पहचान बनाई कि यही किरदार उनकी दूसरी पहचान बन गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिशा का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी. दिशा ने अपना करियर 1997 में शुरू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म कमसिन: द अनटच्ड थी. उन्होंने तारक मेहता क उल्टा चश्मा से पहले खिचड़ी, आहट, रेशम डंक और कई टीवी सीरियलों में काम किया.
दिशा ने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया जिसमें प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी 2050, शाहरुख खान की देवदास और ऋतिक रोशान की जोधा अकबर जैसी फ़िल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में दिशा ने छोटे-मोटे किरदार किए थे.
2015 में दिशा ने मुंबई के चाटर्ड अकाउंटेंट मयूर पाड़ीया से शादी की थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. शादी के दो साल बाद दिशा ने बेटी को जन्म दिया था. दिशा के एक भाई भी हैं जिनका नाम मयूर वकानी है और वो सीरियल में दया के ऑन स्क्रीन भाई सुंदरलाल के रोल में भी नज़र आते हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिशा टेलीविजन की हाईएस्ट पेड सेलेब्स में से एक हैं. वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड का तकरीबन डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये है.
2017 में मां बनने के बाद दिशा मैटरनिटी ब्रेक पर गईं और वह अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस नहीं लौटी हैं. मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी पिछले पांच साल से दिशा की वापसी का इंतज़ार है लेकिन वह कब शो में आएंगी, इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -