एक्सप्लोरर
Mia Khalifa Networth: हिजाब वाले वीडियो से मशहूर हुई मिया खलीफा की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, एडल्ट फिल्मों के साथ-साथ ये काम करके कमाती हैं लाखों डॉलर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/82e678a37bb49e259898392092ad018f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीया खलीफा
1/7
![Mia Khalifa Net Worth: लेबनानी-अमेरिकी पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा अपनी एक से एक स्टनिंग अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मिया खलीफा का नाम उन हस्तियों में शुमार है जो लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. मिया का लाइफस्टाइल बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों को तमाम बिजनेवुनम को टक्कर देता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं खलीफा की नेटवर्थ और उनके कमाई के जरियों के बारें में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/4f40336b810234117270b7cb9f3ec9fae9dc8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Mia Khalifa Net Worth: लेबनानी-अमेरिकी पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा अपनी एक से एक स्टनिंग अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मिया खलीफा का नाम उन हस्तियों में शुमार है जो लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. मिया का लाइफस्टाइल बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों को तमाम बिजनेवुनम को टक्कर देता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं खलीफा की नेटवर्थ और उनके कमाई के जरियों के बारें में.
2/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक मिया खलीफा की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर है. इसे जुटाने के लिए मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री के साथ साथ और भी कई तरह के बिजनेस में हाथ आजमाया है. मिया खलीफा ने अपने करियर की शुरुआत में बार टेंडर से लेकर के पार्ट टाइम मॉ़डल का काम भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/573f56938c4fe3c3199d0d809133bfed47213.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिया खलीफा की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर है. इसे जुटाने के लिए मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री के साथ साथ और भी कई तरह के बिजनेस में हाथ आजमाया है. मिया खलीफा ने अपने करियर की शुरुआत में बार टेंडर से लेकर के पार्ट टाइम मॉ़डल का काम भी किया.
3/7
![बार टेंडर के बाद मिया ने Whataburger के साथ भी काम किया. इसके बाद मिया खलीफा मिया ने जब एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा तो वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पॉर्न स्टार बन गईं थी. फिर यहीं से शुरू हुआ मिया की सफलता का सफर. जल्द ही मिया एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गई और यहां हर कोई उनके साथ प्रोजेक्ट साइन करना चाहता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/3ae79a2af79cf3c70df0b59bc95a74b54214b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बार टेंडर के बाद मिया ने Whataburger के साथ भी काम किया. इसके बाद मिया खलीफा मिया ने जब एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा तो वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पॉर्न स्टार बन गईं थी. फिर यहीं से शुरू हुआ मिया की सफलता का सफर. जल्द ही मिया एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गई और यहां हर कोई उनके साथ प्रोजेक्ट साइन करना चाहता था.
4/7
![फिलहाल मिया ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है और अब मिया एक यूट्यूबर, स्पोर्ट्स कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स प्रमोशन के साथ साथ प्रोडक्ट सेलर का काम भी करती हैं. मिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मोटी कमाई करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/bbd437af99c0801a55480877024c1e3c0f953.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल मिया ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है और अब मिया एक यूट्यूबर, स्पोर्ट्स कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स प्रमोशन के साथ साथ प्रोडक्ट सेलर का काम भी करती हैं. मिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मोटी कमाई करती हैं.
5/7
![मिया खलीफा ने साल 2014 में एडल्ट इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन खलीफ दुनिया की नजरों में आई जब खलीफा का हिजाब पहने एडल्ट सीन वायरल हो गया. इस एक सीन ने खलीफा को जितना फेमस किया उतना ही उन्हें लेखकों और धार्मिक हस्तियों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. कुछ समय बाद एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/f54084e839df0f3d0a08a396382a977a1c136.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिया खलीफा ने साल 2014 में एडल्ट इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन खलीफ दुनिया की नजरों में आई जब खलीफा का हिजाब पहने एडल्ट सीन वायरल हो गया. इस एक सीन ने खलीफा को जितना फेमस किया उतना ही उन्हें लेखकों और धार्मिक हस्तियों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. कुछ समय बाद एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
6/7
![मिया को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास बीएमडब्ल्यू आई8, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, और ऑडी आर8 स्पाइडर जैसी लग्जरी गाड़ियों का तगड़ा कलेक्शन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/a584a62e541bc8117f381e6438947a4bc5c1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिया को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास बीएमडब्ल्यू आई8, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, और ऑडी आर8 स्पाइडर जैसी लग्जरी गाड़ियों का तगड़ा कलेक्शन है.
7/7
![मिया खलीफा के पास एक आलीशान घर टेक्सास में है तो दूसरा लॉस एंजलेस में है, हालांकि मिया लॉस एंजलेस में रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/4dd6038ecfc84701b63c7a760f5ecfefe0ba9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिया खलीफा के पास एक आलीशान घर टेक्सास में है तो दूसरा लॉस एंजलेस में है, हालांकि मिया लॉस एंजलेस में रहती हैं.
Published at : 27 Oct 2021 09:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion