Ramdaan 2021: हिना खान, दीपिका कक्कर से लेकर गौहर खान तक, इन सेलेब्स ने रखा रोजा, दिखाई इफ्तार पार्टी की झलक
रमजान का पावन महीना 14 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुका है, जोकि 12 मई 2021 तक रहेगा. इस पावन महीने में दुनिया भर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोज़ा रखते हैं और सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद खाते हैं. कई टीवी सेलेब्स भी इस महीने को काफी एन्जॉय करते हैं. घर में इफ्तार पार्टी रखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका ककर और उनके पति सोएब इब्राहिम ने भी रोजा रखा और अपने परिवार के साथ रमजान को एन्जॉय कर रहे हैं. शोएब ने इफ्तार के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है.
बिग बॉस 14 के सबसे पॉपुलर कपल जैस्मीन भसीन और अली गोनी साथ में क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल में अली की बहन इल्हाम ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जैस्मीन इफ्तार का खाना तैयार करने में अली की मदद कर रही हैं.
बिग बॉस 14 के सबसे पॉपुलर कपल जैस्मीन भसीन और अली गोनी साथ में क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल में अली की बहन इल्हाम ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जैस्मीन इफ्तार का खाना तैयार करने में अली की मदद कर रही हैं.
गौहर खान के पति जैद दरबार ने इफ्तार के दौरान के कई तस्वीरें शेययर की. ये एक सेल्फी है. दोनों ने हाथ में एक-एक खजूर पकड़ा हुआ है और फैंस को ऑफर कर रहे हैं.
गौहर खान के पति जैद दरबार ने इफ्तार के दौरान के कई तस्वीरें शेययर की. ये एक सेल्फी है. दोनों ने हाथ में एक-एक खजूर पकड़ा हुआ है और फैंस को ऑफर कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -