Hina Khan अपने Fiancee और फैमली के साथ मालदीव में बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, खूबसूरत फोटो की शेयर
हिना खान मालदीव में अपने परिवार वालो के साथ और अपने मंगेतर रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.(फोटो इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान बिग बॉस 14 के घर में 14 दिन तक रही थीं. शो को दौरान हिना अपनी गेम को खेलती हुई दिखाई दी थीं. (फोटो इंस्टाग्राम)
वर्क फ्रंट की बात करें हाल ही में हिना खान 'बिग बॉस 14' के घर में तूफानी सीनियर के रुप में दिखाई दी थी. (फोटो इंस्टाग्राम)
अपने इस वेकेशन में हिना खान बीच पर अपने फैमली के साथ लाइट डिनर भी करती दिखीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘Night Mode photography at its best. Thank you for the lovely dinner’(फोटो इंस्टाग्राम)
हिना खान ने मालदीव में कई सेल्फी खिची और उनमे से एक फोटो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसमें उनके मंगेतर रॉकी उनको किस करते दिख रहे हैं. (फोटो इंस्टाग्राम)
आपको बता दें, हिना खान अपने अपने मंगेतर रॉकी जायसवाल और घरवालों के साथ 29 नवंबर को मालदीव पहुंची थीं. (फोटो इंस्टाग्राम)
हिना खान अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन की फोटो शेयर करती नज़र आ रही हैं. काफी दिनों के बाद हिना सभी के साथ वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. (फोटो इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -